नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल, दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ा दिया गया है. खबर के अनुसार यह फैसला दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की बैठक में लिया गया है.
इस बैठक में दिल्ली सरकार, भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय समेत सभी विभागों के अधिकारी शामिल भी शामिल थे. इस सिफारिश पर मुहर लगने के बाद दिल्ली मेट्रो का न्यूनतम किराया 8 से बढ़ाकर10 रुपये और अधिकतम किराया 30 रुपये से बढ़कर 50 रुपये कर दिया गया है. जो कि बुधवार 10 अप्रैल से लागू हो सकता है.
इतने से इतने KM के लिए इतना किराया
0-2km 10 रुपया
2-5km15 रुपया
5-12km 20 रुपया
12-21km 30 रुपया
21-32km 40 रुपया
Beyond 32 50 रुपया
रविवार या नेशनल होलीडे के दिनों में यह है स्पेशल ऑफर
0-2km 10 रुपया
0-5km 10 रुपया
5-12km 10रुपया
12-21km 20रुपया
21-32km 30रुपया
Beyond 32km 40रुपया
बता दें कि मेट्रो से आप अगर 32 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे तो आपके 40 रूपये फेयर लगेंगे.
सोमवार से रविवार के नॉक पिक hr में इतनी मिलेगी छूट
साथ ही नॉन पिक hr जैसे- सुबह 6 से 8 के बीच या दोपहर 12 से शाम 5 के बीच आपको 10% की छूट मिलेगी.
पहले भी बढ़ चुका है मेट्रो का किराया
बता दें कि इससे पहले साल 2003, 2005, 2009 मेट्रो का किराया बढ़ाया जा चुका है.