केरल : केरल के कन्नुर में राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) के दौरान एक शर्मनाक घटना सामने आई है. खबरों के अनुसार केरल के कन्नूर के एक परीक्षा केंद्र पर एंट्री से पहले कई छात्रा के अंडरगार्मेंट्स उतरवाए गए. इस घटना के बाद छात्राओं और अभिभावकों में गुस्से का माहौल है. बता दें कि सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट मेडिकल में दाखिले के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था.
वहीं सूरत में एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आई शीतल जैन ने बताया कि उसकी टीशर्ट की लंबी बांह को कैंची से काट दिया गया. उन्हें स्लीवलेस में परीक्षा देनी पड़ी. परीक्षा से पहले नथनी, ईयरिंग, माला और साइड के बटन तक निकलवा लिए गए.
घटना के बाद कुन्नूर में प्रशासन के खिलाफ माहौल गरमा गया है. बता दें कि रविवार को लगभग 104 शहरों में 1,900 से ज्यादा केंद्रों पर रविवार को सीबीएसई ने नीट की परीक्षा आयोजित की थी, इस दौरान कुल 11 लाख लोगों ने परीक्षा दी थी.