नई दिल्ली: भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. इस बार भारतीय जवानों ने एलओसी पर बने पाकिस्तानी बंकरों को निशाना बनाया. इन बंकरों को तबाह करने का एक वीडियो सामने आया है. जानकारी के मुताबिक भारत की तरफ से सात धमाके किए गए.
इस वीडिया में इंडियन आर्मी पाकिस्तान के बंकर को उड़ा रही है. यह वीडियो LoC का है. वीडियो में भारतीय सेना पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दे रहे हैं.भारतीय सेना ने पाकिस्तान की एक के बाद के चौकियों को धमाके से तबाह कर दिया है.भारतीय जवानों ने तोप इन धमाको को अंजाम दिया है हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि धमाके में कितने पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं.
सूत्रों की मानें तो यह हमला 6 मई को किया गया था लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है. नोशहरा सेक्टर के लाम इलाके मे ये बंकर थे. ये बंकर पीओके के भिंवर इलाके के समानी गांव के पास थे. बता दें कि कई दिनों से पाक की तरफ से गातार हो रहे सीजफायर के उल्लंघन का जबाव देने के लिए भारतीय सेना ने ये कड़ा रुख अपनाया है.
आपको बता दें कि 1 मई को रात 11 बजे से लेकर 2 बजे तक जम्मू के मेंढर इलाके के बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तान ने एलओसी पर सीजफायर उल्लंघन किया था. पाक ने भारतीय सेना की कोई पोस्टों को निशाना बनाकर फायरिंग की. हालांकि शनिवार रात को पाक ने मेंढर और नौशहरा में कई बार सीजफायर का उलंलघन किया था. इस हमले में भारत के 2 जवान शहीद हो गए थे.
उसके बाद भारतीय सेना ने भी जबावी कारवाई करते हुए पाक के कई बंकर तबाह किए हालांकि इसमें पाक सेना के कितने जवान मारे गए इसकी कोई खबर नहीं मिल पाई लेकिन भारतीय सेना ने पाक को करारा जबाव देते हुए उनकी फार्वर्ड पोस्टों को तबाह कर दिया है.