Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केवल कुछ ही लोग फेंकते हैं पत्थर, कश्मीर का हर युवा नहीं है पत्थरबाज- महबूबा मुफ्ती

केवल कुछ ही लोग फेंकते हैं पत्थर, कश्मीर का हर युवा नहीं है पत्थरबाज- महबूबा मुफ्ती

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सेना पर हो रही पत्थरबाजी की घटनाओं पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि केवल कुछ लोग ही पत्थर फेंकते हैं, जम्मू कश्मीर का हर युवक पत्थरबाज नहीं है.

Advertisement
  • May 8, 2017 5:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सेना पर हो रही पत्थरबाजी की घटनाओं पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने  कहा है कि केवल कुछ लोग ही पत्थर फेंकते हैं, जम्मू कश्मीर का हर युवक पत्थरबाज नहीं है.
 
उन्होंने कहा, ‘हर युवा पत्थर नहीं फेंकता है. केवल कुछ लोग ही ऐसा करते हैं. अगर हर कोई ऐसा करता तो वो सारे बच्चे जो इस बार परीक्षा में पास हुए हैं, कभी नहीं होते.’ 
 
इसके अलावा महबूबा ने नेशनल मीडिया से अपील की है कि वह ऐसी बहस का प्रसारण ना करें जिससे कश्मीर के लोगों के खिलाफ देश के बाकी लोगों के मन में नफरत पैदा हो.
 
बता दें कि इस वक्त जम्मू-कश्मीर में आए दिन कोई न कोई हिंसक घटना हो रही है. सेना के ऊपर पत्थरबाजी करने के कई मामले सामने आ रहे हैं. पत्थरबाजी और पैलेट गन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी चल रही है.
 
इसके अलावा देश के कुछ हिस्सों में कश्मीर के लोगों के साथ हिंसक घटनाएं होने की भी खबर आई थी. मेवाड़ यूनिवर्सिटी में बुधवार को कुछ स्थानीय लोगों ने 6 कश्मीरी युवकों की जमकर पिटाई की थी, जिसमें सभी कश्मीरी युवक बुरी तरह घायल हो गए थे. वहीं यूपी के मेरठ की सड़कों में कश्मीरियों के विरोध में पोस्टर भी लगा दिए गए थे.

Tags

Advertisement