नाहरलगुन : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रविवार को अरुणाचल प्रदेश में नाहरलगुन और गुवाहाटी के बीच शताब्दी एक्सप्रेस (12088/12087) को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया. इसी के साथ उन्होंने अरुणाचल प्रदेश को कई रेल योजनाओं का तोहफा दिया है.
असम में मुकोंगसेलेक और अरूणाचल प्रदेश में पासीघाट के बीच 26 किलोमीटर लंबी ब्रॉडगेज रेलवे लाइन का शिलान्यास किया गया, साथ ही उन्होंने सात नई लाइन के लिए सर्वेक्षण की भी घोषणा की है.
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि 23.55 किलोमीटर के बीच की लाइन सिलले, रानी और पासीघाट के बीच से होकर गुजरेगी. पिछले साल 414.85 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत के साथ इस ट्रैक में 24 प्रमुख और 35 छोटे पुल होंगे.
शताब्दी ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए प्रभु ने कहा कि गत तीन वर्ष में विभिन्न रेल परियोजनाओं में साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अकेले पूर्वोत्तर भारत में 90 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं.