नई दिल्ली : बीते दिनों छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए नक्सली हमले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज दिल्ली में अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में नक्सल प्रभावित राज्यों के दस मुख्यमंत्री शामिल होंगे, हालांकि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल नहीं होंगी.
राजनाथ सिंह ने इस बैठक का ऐलान 25 अप्रैल को सुकमा नक्सली हमले के बाद रायपुर में किया था. रिपोर्ट्स हैं कि इस बैठक में नक्सलवाद से निपटने के लिए अहम रणनीति तैयार की जाएगी.
राजनाथ सिंह ने पहले कहा था, ‘हमले को चुनौती के रूप में ले रहे हैं. नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा. 8 मई को दिल्ली में अहम बैठक बुलाई गई है. इसमें कई राज्य शामिल होंगे और नक्सलियों के खिलाफ रणनीति पर चर्चा की जाएगी. कड़ी कार्रवाई करने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी, लेकिन क्या कार्रवाई होगी इसका खुलासा नहीं किया जाएगा.’
बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 24 अप्रैल को सीआरपीएफ के जवानों पर हुए नक्सली हमले में जहां 25 जवान शहीद हो गए हैं तो वहीं 8 जवान गंभीर रूप से घायल और 7 से ज्यादा लापता हैं. रिपोर्ट्स हैं कि लापता जवानों को बंधक बना लिया गया है.