Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Video: BJP विधायक ने लगाई इस तरह फटकार, लेडी IPS की आंख में आ गए आंसू

Video: BJP विधायक ने लगाई इस तरह फटकार, लेडी IPS की आंख में आ गए आंसू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने विधायकों को सही आचरण का पाठ पढ़ाते हैं लेकिन ऐसा लगता है विधायकों को इसकी कोई परवाह नहीं है. गोरखपुर में विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने महिला सीओ को इतना सरेआम हड़काया कि अफसर की आंखों में आंसू आ गए.

Advertisement
  • May 7, 2017 4:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने विधायकों को सही आचरण का पाठ पढ़ाते हैं लेकिन ऐसा लगता है विधायकों को इसकी कोई परवाह नहीं है. गोरखपुर में विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने महिला सीओ को इतना सरेआम हड़काया कि अफसर की आंखों में आंसू आ गए. इस घटना का यह फुटेज इलेक्ट्रानिक मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
 
दरअसल कुछ महिलाएं कच्ची शराब की सप्लाई बंद करने की मांग को लेकर सड़क जाम कर रही थीं. जब सीओ चारू निगम ने सड़क खाली कराने की कोशिश की तो महिलाएं उग्र हो गईं और पुलिस पर पत्थर फेंकने लगीं. जवाब में पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. इस झड़प में सीओ चारु निगम को भी हल्की चोटें आईं.
 
जब विधायक राधा मोहन मौके पर पहुंचे तो बात सुनने की बजाए सीओ पर बरस पड़े और उन महिलाओं के सामने इतना फटकारा कि सीओ साहिबा रोने लगीं. राधा मोहन ने चारू को डांटते हुए कहा मुझे ये सब मत बताओ, चुप रहो तुम. मैंने बताया न कि बर्दाश्त के बाहर मत जाओ. मैं आपसे बात नहीं करुंगा जाओ यहां से. आज बुलाओ इनके अधिकारी को. 
 
गोरखनाथ क्षेत्र की क्षेत्राधिकारी चारू ने कहा, विधायक ने मेरे साथ बदसलूकी की और वह यह भूल गये कि वह एक महिला पुलिस अधिकारी से बात कर रहे हैं. फुटेज में आंसू पोछते दिखाए जाने के बारे में उन्होंने कहा कि वह रोयी नहीं बल्कि जब वरिष्ठ अधिकारी ने उनका समर्थन किया तो वह भावुक हो उठी थीं.

Tags

Advertisement