नई दिल्ली: कभी आम आदमी पार्टी का हिस्सा रहे और अब स्वराज इंडिया पार्टी के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बचाव किया. उन्होंने कहा है कि रिश्वत लेने के जो आरोप कपिल मिश्रा ने लगाए हैं, उन्हें साबित करने के लिए ठोस सबूतों की जरूरत है. योगेंद्र यादव ने साफ तौर पर कहा कि केजरीवाल कभी घूस नहीं ले सकते.
क्या कहा योगेंद्र यादव ने ?
यादव ने कहा कि मिश्रा पर ही सवाल उठाते हुए कहा कि केजरीवाल इस तरह की हरकत कर ही नहीं सकते. उन्होंने कहा कि इतने गंभीर आरोप ऐसे हल्के ढंग से नहीं लगाने चाहिए. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कपिल मिश्रा अब तक क्यों शांत बैठे थे. इतने दिन हो गए, उन्हें तो बहुत पहले ही बोल दिया जाना चाहिए. इतने दिनों से वे किस बात का इतंजार कर रहे थे.
कुमार विश्वास ने कहा कि मैं निजी रूप से कपिल के इन आरोपों से आहत हूं. ये आरोप बेबुनियाद हैं. अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार करेंगे ये मैं कभी सोच भी नहीं सकता, उनके शत्रु भी इस बात को मानेंगे कि अरविंद कभी भ्रष्टाचार नहीं कर सकते. उन्होंने इन आरोपों पर सबूतों की भी मांग की. विश्वास का कहना था कि अगर कपिल मिश्रा के पास वाकई ऐसी जानकारी थी तो उन्हें ये बात पार्टी के मंच पर सामने रखनी चाहिए थी.
कपिल मिश्रा ने कहा, ‘मेरे सामने सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को 2 करोड़ रुपए कैश दिए थे, मैंने अपनी आंखों से यह देखा है. इतना ही नहीं सीएम केजरीवाल के रिश्तेदारों के लिए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन 50 करोड़ की डील भी कराई है.’ उन्होंने कहा कि उन्हें केजरीवाल पर विश्वास था, हर किसी को विश्वास था, लेकिन वह अब टूट गया. कपिल मिश्रा ने कहा, ‘कुर्सी जाती है तो जाए, प्राण भी चली जाए पर अब मैं चुप नहीं रहूंगा. मुझे आंख मूंदकर अरविंद केजरीवाल पर विश्वास था लेकिन अब ऐसा नहीं है.’