श्रीनगर: पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के शोर्पियां में सेना द्वारा चलाए गए मेजर सर्च ऑपरेशन के बावजूद घाटी में आतंकवादी ना सिर्फ साथी आतंकी के जनाजे में शामिल हुए बल्कि हवा में फायरिंग कर उसे सलामी भी दी. मामला कुलगाम इलाके का है जहां आतंकी जनाजे के दौरान भीड़ में शामिल हुए और फिर हवा में फायरिंग कर मारे गए आतंकी को सलामी दी.
बताया जा रहा है कि कुलगाम के कोईमो इलाके में फयाज अहमद का जनाजा निकल रहा था. दरअसल शनिवार को आतंकियों ने मीर बाजार इलाके में सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में फयाज अहमद की मौत हो गई. इस घटना में तीन सिविलियन के अलावा एक सुरक्षाबल के जवान की भी मौत हुई.
बताया जा रहा है कि चार आतंकवादी जनाजे में शामिल भीड़ में शामिल हुए और फिर ए के-47 गन से उन्होंने साथी आतंकी को हवाई फायरिंग कर सलामी दी.