नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल को इस बात की भनक लग गई थी कि वह एंटी करप्शन ब्यूरो जाने वाले हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं एसीबी जाने वाला था, लेकिन मुझे पहले ही मंत्री पद से हटा दिया गया.’
कपिल मिश्रा ने यह बात इंडिया न्यूज़ से की खास बातचीत में कही. इससे पहले राजघाट में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन से करोड़ों का कैश लेने का गंभीर आरोप लगाया था.
इंडिया न्यूज़ से उन्होंने कहा, ‘मैंने जब अरविंद केजरीवाल को पैसे लेते देखा तो उनसे मैंने बात की लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बताया, फिर कल मैंने एसीबी को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा, उसके बाद ही मुझे मंत्री पद से हटाने की चर्चा शुरू हो गई. तो ये बात भी नहीं है कि मुझे हटा दिया गया इसलिए मैं बोल रहा हूं, लेकिन हां केजरीवाल को यह भनक लग गई थी कि मैं एसीबी जाकर यह बात बताने वाला हूं.’
कपिल मिश्रा ने कहा, ‘कल सुबह मैंने केजरीवाल से प्रार्थना की थी कि जो भी विधायक हैं सबकी बैठक की जाए और जो भी इस प्रकार का पैसा आया है उसका कारण और स्त्रोत की जानकारी सबके सामने रख दी जाए और अगर उनको लगता है कि उनसे कोई गलती हो गई है तो इंसान होने के नाते माफी मांग लें.’ दिल्ली के पूर्व मंत्री ने कहा कि उन्होंने जो कुछ भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है वो सत्येंद्र जैन के जेल जाते ही सच साबित हो जाएगा.
बता दें कि कपिल मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 2 करोड़ रुपए दिए हैं और ये सब उन्होंन अपनी आंखों से देखा है.
कपिल मिश्रा ने कहा, ‘मेरे सामने सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को 2 करोड़ रुपए कैश दिए थे, मैंने अपनी आंखों से यह देखा है. इतना ही नहीं सीएम केजरीवाल के रिश्तेदारों के लिए सत्येंद्र जैन 50 करोड़ की डील भी कराई है.’
बता दें कि कपिल मिश्रा को कल जल मंत्री पद से शनिवार दे दिन हटाया गया था, जिसके बाद उन्होंने यह ऐलान किया था कि वह आज कुछ बड़ा खुलासा करेंगे. उन्होंने आज एलजी अनिल बैजल से भी मुलाकात की और मुलाकात के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह सभी खुलासे किए.