ईमेल के जरिए विप्रो से मांगी फिरौती, 500 करोड़ न देने पर ड्रोन से खाने में जहर मिलाने की धमकी

सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो को हाल ही में एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है, इस ईमेल में कंपनी से 25 मई तक 500 करोड़ रुपए अदा करने के लिए कहा गया है.

Advertisement
ईमेल के जरिए विप्रो से मांगी फिरौती, 500 करोड़ न देने पर ड्रोन से खाने में जहर मिलाने की धमकी

Admin

  • May 7, 2017 8:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु : सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो को हाल ही में एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है, इस ईमेल में कंपनी से 25 मई तक 500 करोड़ रुपए अदा करने के लिए कहा गया है.
 
ईमेल में धमकी देते हुए लिखा गया है कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो ड्रोन के जरिए विप्रो कैंटीन और ऑफिस के टॉयलेट में राइसीन नाम का जहरीला पदार्थ फैला दिया जाएगा.इस मेल को भेजने वाले शख्स ने इस बात का दावा किया है कि उसके पास एक किलो राइसीन है, साथ ही उसने कहा कि वह अपनी बात को साबित करने के लिए 2 ग्राम जहरीला पदार्थ को लिफाफे में रखकर विप्रो के ऑफिस में भेजेगा.
 
ईमेल मिलने के बाद कंपनी ने स्थानीय पुलिस को लिखित तौर पर इस बात की जानकारी दे दी है,साथ ही कंपनी ने सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत कर दिया है. बेंगलुरु पुलिस की अपराध शाखा ने बताया कि आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दायर कर लिया गया है. 
 
क्या है राइसीन
 
राइसीन एक बेहद ही जहरीला पदार्थ है जिसका इस्तेमाल दुनियाभर की खुफिया एजेंसियां टारगेट को निपटाने के लिए करती हैं. अमेरिका और दूसरे विकसित देशों में राइसीन लगे लिफाफों का इस्तेमाल कर जाने-माने लोगों को दहशत मे डालने की कोशिश होती रही है.
 

Tags

Advertisement