Advertisement

सलाखें: मौत के डर से महल में कैद हुआ किम जोंग !

तीसरे विश्वयुद्ध की आहट के बीच नॉर्थ कोरिया से हैरान करने वाली ख़बर आई है. खबर ये कि सनकी तानाशाह किम जोंग के कत्ल की साजिश रची जा चुकी है. साजिश के तहत किम जोंग को सार्वजनिक कार्यक्रम में बायोकेमिकल वैपन का इस्तेमाल कर मारा जायेगा. ये सनसनीखेज दावा नॉर्थ कोरिया की खुफिया एजेंसी ने किया है. चौंकाने वाली बात ये कि किम जोंग को किम ही मार सकता है.

Advertisement
  • May 7, 2017 6:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : तीसरे विश्वयुद्ध की आहट के बीच नॉर्थ कोरिया से हैरान करने वाली ख़बर आई है. खबर ये कि सनकी तानाशाह किम जोंग के कत्ल की साजिश रची जा चुकी है. साजिश के तहत किम जोंग को सार्वजनिक कार्यक्रम में बायोकेमिकल वैपन का इस्तेमाल कर मारा जायेगा. ये सनसनीखेज दावा नॉर्थ कोरिया की खुफिया एजेंसी ने किया है. चौंकाने वाली बात ये कि किम जोंग को किम ही मार सकता है. 
 
नॉर्थ कोरिया से आई ये खबर इसलिए भी सही लगती है, क्योंकि साउथ कोरिया खुफिया तरीके से अपने कमांडो को ट्रेनिंग दे रहा. इस ट्रेनिंग का मकसद जंग के हालात में किम जोंग को खत्म करना है क्योंकि किम जोंग की इजाजत के बिना नॉर्थ कोरिया में पत्ता तक नहीं हिलता, जिसके सामने पूरा मुल्क झुकता है, लेकिन अब तानाशाह खौफ के साये में जी रहा है. इसकी वजह है कातिल कमांडो की खतरनाक टुकड़ी.
 
किम जोंग के कत्ल की साजिश को लेकर नॉर्थ कोरिया का मीडिया शोर मचाए हुए है तो वहीं तानाशाह किम जोंग एकाएक दहशत में आ गया है और इसकी वजह है अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए. जी हां, नॉर्थ कोरिया का दावा है कि तानाशाह के कत्ल की साजिश सीआईए ने रची है और इस साजिश में साउथ कोरिया की खुफिया एजेंसी IS को भी शामिल किया गया है.
 
(वीडियो पर देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement