Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कपिल मिश्रा की मां का AK पर हमला, ‘झूठा था केजरीवाल का भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन’

कपिल मिश्रा की मां का AK पर हमला, ‘झूठा था केजरीवाल का भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन’

दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी में अंदरुनी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. मंत्री पद से हटाए जाने के बाद जहां एक ओर कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं दूसरी ओर कपिल मिश्रा की मां और बीजेपी नेता अन्नपूर्णा मिश्रा ने केजरीवाल पर जमकर हमला किया है.

Advertisement
  • May 7, 2017 5:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी में अंदरुनी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. मंत्री पद से हटाए जाने के बाद जहां एक ओर कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं दूसरी ओर कपिल मिश्रा की मां और बीजेपी नेता अन्नपूर्णा मिश्रा ने केजरीवाल पर जमकर हमला किया है. 
 
थोड़ी देर पहले उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिलकर निकले कपिल मिश्रा ने कहा कि उनके लिए भ्रष्टाचार के मामले में चुप रहना कठिन था. इसलिए एलजी को सबकुछ बता दिया है. कपिल ने लिखा कि कुर्सी क्या प्राण भी जाए लेकिन वो भ्रष्टाचार के खिलाफ चुप नहीं बैठेंगे
 
इससे पहले अन्नपूर्णा मिश्रा ने केजरीवाल के केजरीवाल का भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन को ही झूठा करार दे दिया है. अन्नपूर्णा मिश्रा ने कपिल मिश्रा को मंत्री के पद से हटाने पर केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें केजरीवाल से यही उम्मीद थी. उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि अरविंद केजरीवाल किस तरह के आदमी हैं. इस दौरान अन्नपूर्णा मिश्रा ने कहा कि वो चाहती हैं कि उनका बेटा भी बीजेपी में शामिल हो जाए. 
 
अन्नपूर्णा मिश्रा ने कपिल मिश्रा के कद को बडा बताया और कहा कि मेरे बेटे पर किसी तरह का कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है, उनका कद सीएम से भी बड़ा है. वहीं बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर कपिल मिश्रा ने कहा कि वो AAP के संस्थापक सदस्य हैं. वो कहीं नहीं जा रहे हैं, आप में ही रहेंगे.

Tags

Advertisement