नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा की छुट्टी कर दी है. मिश्रा ने कहा है कि कि अकेले मिनिस्टर हूं जिस पर आरोप नहीं, सीबीआई नहीं, बेटी रिश्तेदार को पद नही दिया.
इस्तीफे के बाद कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं अकेला ऐसा मंत्री हूं, जिसके उपर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है. कोई सीबीआई जांच नहीं है. मैंने किसी बेटी या रिश्तेदार को कोई पद नही दिया है. केवल शीला का भ्रस्टाचार खोला.
इसके बाद कपिल ने एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा कि ये मेरी पार्टी है. 2004 से आंदोलन से जुड़ा रहा हूं. कहीं नही जाएंगे. यहीं रहकर सफाई करेंगे. झाड़ू चलाएंगे. कूड़ा हटाएंगे.
सिसोदिया ने क्या कहा ?
मिश्रा को पार्टी से हटाए जाने के बाद मनीष सिसोदिया ने फैसले की जानकारी देते हुए कहा, ‘जल प्रबंधन का काम ठीक से नहीं हो रहा था. कपिल मिश्रा ने बहुत काम किया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनकी जगह कैलाश गहलोत को लाने का फैसला किया है.’ केजरीवाल टीम के सूत्रों की मानें तो कपिल मिश्रा ने सीएम से कोई मुलाकात नहीं की और ना ही कोई फाइल और ना ही कोई नाम सीएम को बताया है.
कुमार के माने जाते हैं करीबी
केजरीवाल ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा की छुट्टी कर दी है. केजरीवाल कैबिनेट में राजेंद्र पाल गौतम और कैलाश गहलोत मंत्री के तौर पर शामिल किए जाएंगे. बताया जाता है कि कपिल कुमार विश्वास के करीबी माने जाते हैं. कपिल ने MCD चुनाव में पार्टी की हार के बाद विश्वास के उठाए सवालों पर समर्थन करते हुए कहा था कि पार्टी ईवीएम के कारण नहीं है.
कुमार ने किया ट्वीट
कपिल मिश्रा को दिल्ली कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद कुमार विश्वास ने एक ट्वीट किया है. इसे कपिल मिश्रा के समर्थन के रूप में देखा जा रहा है. कुमार विश्वास ने ट्वीट करके लिखा, ‘देश और कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाता हूं कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ अंदर और बाहर आवाज उठाना जारी रखेंगे, परिणाम चाहे कुछ भी हो! भारतमाता की जय’