एमसीडी चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा की छुट्टी कर दी है. मिश्रा ने कहा है कि कि अकेले मिनिस्टर हूं जिस पर आरोप नहीं, सीबीआई नहीं, बेटी रिश्तेदार को पद नही दिया.
i am the only minister with no corruption charges. no CBI enquiry against me. किसी बेटी रिश्तेदार को पद नही दिया। शीला का भ्रस्टाचार खोला
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 6, 2017
ये मेरी पार्टी है। 2004 से आंदोलन से जुड़ा रहा हूँ।
कहीं नही जाएंगे। यहीं रहकर सफाई करेंगे। झाड़ू चलाएंगे। कूड़ा हटाएंगे
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 6, 2017
मैंने आज दिन में @ArvindKejriwal जी को भ्रष्टाचार से संबंधित कुछ अत्यंत महत्वपूर्ण तथ्य दिए। कल खुलासा होगा
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 6, 2017
भ्रष्टाचार के खिलाफ खुली जंग कल सुबह
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 6, 2017
देश और कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाता हूँ कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ अंदर और बाहर आवाज़ उठाना जारी रखेंगे,परिणाम चाहे कुछ भी हो!भारतमाता की जय
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 6, 2017