Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केजरीवाल कैबिनेट से कपिल मिश्रा की छुट्टी, राजेंद्र और कैलाश की एंट्री

केजरीवाल कैबिनेट से कपिल मिश्रा की छुट्टी, राजेंद्र और कैलाश की एंट्री

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा की छुट्टी कर दी है. केजरीवाल कैबिनेट में राजेंद्र पाल गौतम और कैलाश गहलोत मंत्री के तौर पर शामिल किए जाएंगे.

Advertisement
  • May 6, 2017 3:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा की छुट्टी कर दी है. केजरीवाल कैबिनेट में राजेंद्र पाल गौतम और कैलाश गहलोत मंत्री के तौर पर शामिल किए जाएंगे.

बताया जाता है कि कपिल कुमार विश्वास के करीबी माने जाते हैं. कपिल ने MCD चुनाव में पार्टी की हार के बाद विश्वास के उठाए सवालों पर समर्थन करते हुए कहा था कि पार्टी ईवीएम के कारण नहीं है. सूत्रों के अनुसार कपिल की जगह कैलाश गहलोत को पर्यटन मंत्री बनाया जाएगा. फिलहाल कपिल के हटाए जाने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
 
कैलास गहलौत नजफगढ़ से विधायक हैं तथा राजेंद्र पाल गौतम सीमापुरी से विधायक हैं. चुनाव में हार के बाद कपिल ने कहा था कि अब आत्मविश्लेषण का समय आ गया है. कपिल ने कहा था कि मोदी लहर हो या नहीं, लेकिन एक बात तो साफ है कि हमें दिल्ली की जनता ने वोट नहीं दिया है. परिणाम को महज ईवीएम पर दोष मढ़कर नहीं देखा जा सकता है.
 
जल मंत्रालय के साथ-साथ कपिल मिश्रा के पास पर्यटन, संस्कृति, कला और भाषा और गुरुद्वारा चुनावों के भी मंत्री थे. कपिल मिश्रा करावल नगर से आप विधायक हैं.
 
कपिल मिश्रा को दिल्ली कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद कुमार विश्वास ने एक  ट्वीट किया है. इसे कपिल मिश्रा के समर्थन के रूप में देखा जा रहा है. कुमार विश्वास ने ट्वीट करके लिखा, ‘देश और कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाता हूं कि हम  भ्रष्टाचार के खिलाफ अंदर और बाहर आवाज उठाना जारी रखेंगे, परिणाम चाहे कुछ भी हो! भारतमाता की जय’

Tags

Advertisement