नई दिल्ली: आज पंडित मोतीलाल नेहरू की जयंती है. इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, राज्यसभा में अपोजिशन के नेता गुलाम नबी आजाद तथा लाल कृष्ण आडवाणी ने संसद में उनको श्रद्धांजलि दी.
मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले विशिष्टजन को लोकसभा सचिवालय की ओर से प्रकाशित पंडित मोतीलाल नेहरू के जीवनवृत्त वाली पुस्तिका भेंट की गई.
इसके अलावा पंडित मोतीलाल नेहरू को श्रद्धांजलि देने के लिए कई और संसद सदस्य, भूतपूर्व संसद सदस्य और लोकसभा के महासचिव अनूप मिश्रा शामिल हुए.
आपको बता दें कि भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने 30 मार्च 1957 को संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में पंडित मोतीलाल नेहरू के तस्वीर का उद्घाटन किया था.