Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रेलवे गेस्ट हाउस में टीवी ना होने पर तमतमाए PAC मेंबर, अधिकारी को कहा- तुम्हारा बाप बोल रहा हूं

रेलवे गेस्ट हाउस में टीवी ना होने पर तमतमाए PAC मेंबर, अधिकारी को कहा- तुम्हारा बाप बोल रहा हूं

रेलवे यात्री सुविधा समिति (पीएसी) के सदस्यों पर गेस्ट हाउस में सुविधा ना होने की वजह से रेलवे अधिकारियों को धमकाने का आरोप लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी से जुड़े हुए पीएसी के सदस्यों की एक ऑडियो क्लिप भी मिली है जिसमें एक पीएसी का सदस्य रेलवे अधिकारी को 'तुम्हारा बाप बोल रहा हूं' कहते हुए सुनाई दे रहा है.

Advertisement
  • May 6, 2017 6:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुरादाबाद : रेलवे यात्री सुविधा समिति (पीएसी) के सदस्यों पर गेस्ट हाउस में सुविधा ना होने की वजह से रेलवे अधिकारियों को धमकाने का आरोप लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी से जुड़े हुए पीएसी के सदस्यों की एक ऑडियो क्लिप भी मिली है जिसमें एक पीएसी का सदस्य रेलवे अधिकारी को ‘तुम्हारा बाप बोल रहा हूं’ कहते हुए सुनाई दे रहा है.
 
रेलवे अधिकारियों ने हेडक्वाटर को पत्र लिखकर यह शिकायत दर्ज कराई है. पीएसी के जिन सदस्यों पर आरोप लगा है उनमें हरियाणा बीजेपी से जुड़े हुए अशोक त्रिपाठी, बीजेपी अल्पसंख्यक समिति से जुड़े हुए इरफान अहमद और एलपी जायसवाल शामिल हैं.
 
क्या है मामला ?
यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जांच करने के लिए 4 मई की रात पीएसी के तीन सदस्य अशोक त्रिपाठी, इरफान अहमद और एलपी जयसवाल मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. वहां उन्हें अगले दिन यानी गुरुवार को चेकिंग करनी थी. उससे पहले एक रात वे मुरादाबाद के रेलवे गेस्ट हाउस में ठहरे थे, लेकिन रात करीब दो बजे ही अशोक त्रिपाठी ने डिवीजनल इंजीनियर अमित कुमार को गेस्ट हाउस में टीवी ना होने की वजह से फोन कर दिया और डांट लगा दी.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक त्रिपाठी ने अधिकारी से फोन पर यह तक कह दिया कि ‘तुम्हारा बाप बोल रहा हूं’. टीवी ना होने के अलावा त्रिपाठी ने रूम में एसी काम नहीं करने की भी शिकायत की. त्रिपाठी की शिकायत के बाद जब दूसरे दिन कर्मचारी गेस्ट हाउस पहुंचा तो वहां चेकिंग के बाद पता चला की एसी ठीक से काम कर रहा है.
 
इस घटना के होने के बाद रेलवे अधिकारियों ने हेडक्वाटर को शिकायत कर दी. हालांकि त्रिपाठी ने इस मामले में अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि कई लोग ऐसे हैं जो कई सालों से वहां काम कर रहे हैं और उन्हीं लोगों ने उनके खिलाफ पूरी कहानी बनाई. ऑडियो के बारे में उन्होंने कहा कि उसमें पूरी बात नहीं बताई गई है.

Tags

Advertisement