श्रीनगर : कश्मीर में तेजी से आतंकवादियों द्वारा कई बैंकों को अपना निशाना बनाने के बाद अब महबूबा मुफ्ती सरकार ने एक अडवाइजरी जारी कर बैंकों से कैश ट्रांजैक्शन पर रोक लगाने के लिए कहा है.
खासतौर पर ये आदेश शोपियां और दक्षिण कश्मीर की 40 बैंक शाखाओं में नकदी के लेनदेन पर रोक के आदेश दे दिए गए हैं. गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर में आतंकियों ने 6 बैंकों में लूट की वारदात को अंजाम दिया था, इसी के साथ कुलगाम में कैश वैन पर किए गए हमले में पुलिस के पांच जवान और दो सिक्यॉरिटी गार्ड मारे गए थे.
आतंकवादियों ने कुछ दिनों पूर्व पुलवामा जिले में स्थित काकापोरा इलाके के एक बैंक से तीन लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया था, 3 मई को पुलवामा जिले के ही वाहीबुघ गांव के एक देहाती बैंक से 4 हथियारबंद नकाबपोशों ने 5 लाख रुपए लूट लिए थे. मंगलवार को कुछ अज्ञात हमलावरों ने यारीपोरा के एक बैंक में घुसकर 65,000 रुपये लूट थे.