Advertisement

सलाखें : जिंदा जलाकर मारा तब भी वीडियो बनाया !

कभी गोलियों से भून देना तो कभी बारूद बांधकर उड़ा देना, मौत देने के बगदादी ने ना जाने कितने ही तरीके इजाद किये, लेकिन हिंदुस्तान को जिसकी उम्मीद नहीं थी आखिर वही हो गया. जी हां, वादी में बगदादी की आहट साफ महसूस की जा रही है क्योंकि एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर बगदादी के गुनाह आंखों के आगे तैरने लगते हैं. इस वीडियो को देखकर हर हिंदुस्तानी का खून खौल उठेगा.

Advertisement
  • May 6, 2017 5:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : कभी गोलियों से भून देना तो कभी बारूद बांधकर उड़ा देना, मौत देने के बगदादी ने ना जाने कितने ही तरीके इजाद किये, लेकिन हिंदुस्तान को जिसकी उम्मीद नहीं थी आखिर वही हो गया. जी हां, वादी में बगदादी की आहट साफ महसूस की जा रही है क्योंकि एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर बगदादी के गुनाह आंखों के आगे तैरने लगते हैं. इस वीडियो को देखकर हर हिंदुस्तानी का खून खौल उठेगा.
 
बगदादी ने इराक-सीरिया में आतंक की शुरूआत बेगुनाहों की गर्दन उतारकर की थी और सबसे पहले अमेरिकी पत्रकार का गला काटा था, लेकिन कश्मीर घाटी से जो वीडियो सामने आया है. उसमें भी कुछ इसी तरह से आतंकी बेरहमी दिखा रहे हैं. बंधक नौजवान के बाल आतंकी काटते हुए दिखाई दे रहे हैं. जानकारों का मानना है कि ऐसा आइसिस आतंकियों के नक्शे कदम पर चलते हुए किया गया है. यानी आतंकी बेरहमी की किसी भी हद तक जा सकते हैं.
 
हिजबुल मुजाहिदीन का जो वीडियो सामने आया है उससे साफ है कि वादी में हिजबुल आतंकी आइसिस की तर्ज पर आतंक फैलाना चाहते हैं और दहशत कायम रखने के लिए आइसिस के तौर तरीके अपना रहे हैं, लेकिन आतंकियों ने दहशत फैलाने के इस जरिये को अपनाया क्यों, तो इसकी वजह है बगदादी के वो चाहने वाले जो अक्सर वादी में आइसिस का झंडा फहराते हैं.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)
 

Tags

Advertisement