नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के खिलाफ बयानबाजी करने पर अमानतुल्लाह खान को पार्टी ने सस्पेंड तो कर दिया है लेकिन अब उन्हें विधानसभा की पांच समितियों का सदस्य भी बना दिया गया है.
दिल्ली के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली विधानसभा की 21 समितियों में से 5 का सदस्य बनाया गया है. उन्हें विधानसभा की अल्पसंख्यक समिति का अध्यक्ष, आचरण समिति का सदस्य बनाने के साथ ही कुल 5 समितियों में महत्वपूर्ण जगह दी गई है.
अमानतुल्लाह खान को पार्टी से निलंबित करने के बाद भी इतनी महत्वपूर्ण जगह देने पर विश्वास के करीबी माने जाने वाले कई विधायकों का कद छोटा दिखने लगा है.
जिन समितियों का सदस्य अमानतुल्लाह को बनाया गया है उन समितियों को साल 2017-18 के लिए बनाया गया है. अमानतुल्लाह खान अल्पसंख्यकों के कल्याण पर बनी समिति का नेतृत्व कर रहे हैं और विशेषाधिकार समिति, नीतिशास्त्र समिति, प्राइवेट मेंबर्स बिल एंड रिजोल्यूशन समिति, प्रश्न और संदर्भ समिति और याचिकाओं पर बनी समिति का हिस्सा बनाया गया है.
अमानतुल्लाह ने लगाए थे कुमार पर आरोप
बता दें कि अमानतुल्लाह ने सोमवार को कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि विश्वास के बीजेपी-आरएसएस और अजीत डोभाल के इशारे पर काम कर रहे हैं. बाकायदा वो प्लांटेड हैं. आज मैं अरविंद जी कह रहा हूं वो नहीं मान रहे, लेकिन कल उनको खुद पता चल जाएगा कि उनको RSS और बीजेपी ने प्लांट किया है. इसके बाद से ही आम आदमी पार्टी में घमासान तेज हो गई थी.
अमानतुल्लाह के इस बयान के बाद से ही कुमार विश्वास को लेकर आप में काफी विवाद रहा. जिसके बाद बीच में यह खबरें भी आईं कि विश्वास आप छोड़ देंगे, लेकिन बुधवार को पार्टी ने अमानतुल्लाह खान को पार्टी से सस्पेंड करने का फैसला किया गया और विश्वास को राजस्थान का प्रभारी बनाया गया.