Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली में स्कूल के पास गैस रिसाव, 300 से ज्यादा बच्चे अस्पताल में भर्ती

दिल्ली में स्कूल के पास गैस रिसाव, 300 से ज्यादा बच्चे अस्पताल में भर्ती

राजधानी दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में एक स्कूल के पास कंटेनर से गैस रिसाव होने से करीब 50 से 60 बच्चों की आंखों में जलन होने लगी. बच्चों की शिकायत के बाद सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

Advertisement
  • May 6, 2017 3:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में आज सुबह एक स्कूल के पास कंटेनर से गैस रिसाव हो गया, जिसके बाद करीब 300 से ज्यादा बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. गैस रिसाव होने के बाद बच्चों ने आंख में जलन होने की बात कही थी.
 
बच्चों ने आंखों में जलन और गले में परेशानी होने की शिकायत की थी. कुछ बच्चे गैस रिसने की वजह से बेहोश भी हो गए. हादसा रानी झांसी सर्वोदय कन्या विद्यालय में हुई. गैस रिसाव होने के तुरंत बाद ही स्कूल को खाली करा लिया गया.
 
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंच गई थी. वहीं एंबुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी और जल्द ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.
 
बता दें कि जब यह घटना हुई उल वक्त स्कूल में बच्चों की क्लास चल रही थी. स्कूल की वाइस प्रिंसिपल ने बताया कि बच्चों ने आंख में जलन होने की शिकायत की तो वहीं कुछ बच्चों ने सांस लेने में दिक्कत होने की भी शिकायत की थी. स्कूल के पास ही कंटेनर डिपो है, जहां से आज सुबह जहरीली गैस लीक हो गई थी.
 
 

Tags

Advertisement