नई दिल्ली : शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ की ओर से एयर इंडिया कर्मचारी की चप्पल से पिटाई करने का विवाद भले ही अब थम गया हो, लेकिन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एयर इंडिया ने बड़ा बदलाव किया है.
हवाई यात्रा के लिए एयर इंडिया ने जरूरी निर्देश जारी किए हैं. अब यात्रा के दौरान अभद्रता करने पर यात्री को तीन महीने के लिए एयर इंडिया में यात्रा से बैन कर दिया जाएगा और साथ ही साथ इस मामले में पूरी कार्रवाई भी होगी.
साथ ही बवाल करने वाले यात्री को नो फ्लाई लिस्ट में शामिल कर दिया जाएगा. हालांकि नए नियम के मुताबिक बवाल करने वाले यात्री को भी अपने बचाव के साथ अपील करने का अधिकार दिया गया है.
बता दें कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गायकवाड़ घटना के बाद अशिष्ट यात्रियों को हवाई सफर करने से रोकने के लिए नो फ्लाई लिस्ट बनाई है. मंत्रालय के मुताबिक यात्रा के दौरान हवाई अड्डे या प्लेन में उड़ान में किसी भी तरह की परेशानी पैदा करना अपराध माना जाएगा और ऐसा करने वाले यात्रियों को नो फ्लाई लिस्ट में डाल दिया जाएगा.
विमानन मंत्रालय के मुताबिक नए नियम के तहत विमान की सामान्य उड़ान में किसी भी तरह की बाधा पैदा करने को अपराध माना जाएगा. चाहे फिर यह समस्या हवाई अड्डे पर उत्पन्न की गई हो या विमान में उड़ान के दौरान. ऐसे यात्रियों के नाम को ‘नो फ्लाई’ लिस्ट शामिल कर लिया जाएगा.
अब प्लेन की टिकट खरीदने के लिए आधार जरूरी होगा. जिससे एयरपोर्ट और विमान में बवाल करने वाले यात्रियों की पहचान कर उन्हें ‘नो फ्लाई’ लिस्ट में शामिल किया जाएगा. शिवसेना सासंद रविन्द्र गायकवाड़ ने नो फ्लाई लिस्ट के नियम को गलत बताया है.