नई दिल्ली: आपने अभी तक इतना ही सुना कि पाकिस्तान ने धोखे से हमारे दो सूरवीर परमजीत और प्रेम प्रकाश को मार डाला. उनकी डेड बॉडी के साथ गर्दन कटवा पाकिस्तान ने बर्बरता की सारी सीमाएं लांघ दी. लेकिन आपने वो स्पॉट नहीं देखा होगा.
आपने वो खूनी ट्रेंच नहीं देखा होगा. जहां परमजीत और प्रेम प्रकाश घिर गए. आप पहली बार आज ये जानेंगे कि सेना के जेसीओ और बीएसफ के हेड कॉस्टेबल ने गोली लगने के बाद भी पाकिस्तान की BAT बटालियन के छक्के छुड़ा दिए.
आखिरी सांस तक वतन की रखवाली की है. पाकिस्तानी छह, हिन्दुस्तानी दो. हमारे जवानों के हाथ में सॉफ्ट विपन यानी छोटे हथियार. वो घात लगाए हुए हमारे जवान. अपने बॉर्डर पर तनकर खड़े. वो छिपकर गोलियां चला रहे थे. भारतीय जवान उन्हें ललकार रहे थे. फिर 30 मिनट की ऐसी खूनी लड़ाई हुई.
जिसने हिन्दुस्तान के इतिहास में परमजीत और प्रेम प्रकाश को अमर बना दिया है. ये वही ट्रेंच है. इंडिया न्यूज़ के रिपोर्टर अजय जांडयाल पिछले 24 घंटे से उसी इलाके में हैं. वहां से ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट भेज रहे हैं. इसी दौरान वो उस स्पॉट तक पहुंचे जहां ये खूनी झड़प हुई है.
ये शहीद परमजीत सिंह की तस्वीर हैं. जो 22 वीं सिख रेजिमेंट में जेसीओ यानी जूनियर कमीशन ऑफिसर थे. और ये शहीद प्रेम सागर जो BSF में हेड कॉस्टेबल. ये दोनों 9 लोगों की टुकड़ी के साथ 1 मई की सुबह 8 बजे निकले थे. कृष्णा घाटी की नंगी टेकरी पोस्ट जो भारत का आखिरी पोस्ट है वहां से नीचे.
भारतीय जवानों की टुकड़ी टेरेन में थी जहां से कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कई सालों से बहुत ज्यादा होती रही है. ये एक रूटिन गश्त थी. जिसमें 6 सदस्य BSF के और 3 आर्मी के थे. देखिए ये रहा वो इलाका कृष्णा घाटी का निचला हिस्सा है.
कैलिफोर्निया के इतिहास की यह दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा। 2900 एकड़ के…
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा कि जब वो बहुत खुश होते थे तो अपनी…
'लवयापा ' का मजेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो जेन-जेड के लिए आधुनिक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…