Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • देखिए दिल दहला देने वाला वीडियो, आतंक का ‘बाल-बाल्टी’ कांड

देखिए दिल दहला देने वाला वीडियो, आतंक का ‘बाल-बाल्टी’ कांड

आज की स्पेशल रिपोर्ट हर हिंदुस्तानी को दहला देगी. सच्चे हिंदुस्तानियों को गुस्से से भर देगी. ये रिपोर्ट सरकार और बड़े-बड़े अफसरों की आंखें खोल देंगी. हमारे बगल में वो हिंदुस्तान में नई दहशत की आहट है. बॉर्डर से सटे इलाकों में खौफ की दस्तक है. ये तस्वीर हिंदुस्तान के एक हिस्से को दहलाने की साजिश है.

Advertisement
  • May 5, 2017 3:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आज की स्पेशल रिपोर्ट हर हिंदुस्तानी को दहला देगी. सच्चे हिंदुस्तानियों को गुस्से से भर देगी. ये रिपोर्ट सरकार और बड़े-बड़े अफसरों की आंखें खोल देंगी. हमारे बगल में वो हिंदुस्तान में नई दहशत की आहट है. बॉर्डर से सटे इलाकों में खौफ की दस्तक है. ये तस्वीर हिंदुस्तान के एक हिस्से को दहलाने की साजिश है.
 
इस तस्वीर को दिखाने के पीछे हमारा मकसद हमारे हुक्मरानों, अफसरों को जगाना है ताकि फन उठाते दहशतगर्दों को जल्द कुचला जाए. दिल दहला देने वाला और खून खौला देने वाला ये वीडियो हिंदुस्तान के 132 करोड़ लोगों के मुंह पर करारा तमाचा है. वीडियो में किसी एक शख्स के बाल नहीं काटे जा रहे हैं.
 
बस समझ लीजिए आपके-हमारे हर हिन्दुस्तानी के बाल काटे जा रहे हैं और हम लाचार हो गए हैं. पानी में डूबोने की बर्बरता ये सिर्फ इस शख्स के साथ नहीं हो रही है. ये आपके और हमारे सबके साथ हो रहा है.पहली तस्वीर में जबरन बेतरतीब तरीके से एक शख्स के बाल काटे जा रहे हैं.
 
हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगने के बाद भी उसके जबरन बाल काटे जा रहे हैं. एक शख्स को जबरन बाल्टी में मुंह डुबोकर मारा-पीटा जा रहा है. ये भी रहम की भीख मांग रहा है लेकिन बदले में उसे लाठी और डंडे से पीटा जा रहा है. इसके आगे जो कहने जा रहे हैं उसे गौर से सुनिएगा कि बाल काटने वाला, पानी में डूबोकर मारने की कोशिश करने वाला हिज्बुल मुजाहिदीन का आतंकी है.
 
जिनके बाल काटे जा रहे हैं, जिन्हें डुबोकर मारा-पीटा जा रहा है वो ग्राम रक्षा दल के सदस्य हैं जिन्हें स्थानीय भाषा में एसपीओ यानी स्पेशल पुलिस ऑफिसर कहा जाता है. 
 

Tags

Advertisement