Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 1000 कॉलेज-यूनिवर्सिटी कैंपस में परमवीर चक्र विजेताओं की याद में दीवार

1000 कॉलेज-यूनिवर्सिटी कैंपस में परमवीर चक्र विजेताओं की याद में दीवार

युवाओं के मन में युद्ध में शहीद हुए सेनाओं के प्रति सम्मान की भावना जगाने के लिए और परमवीर चक्र विजेताओं की याद में देश भर के कॉलेज और यूनिवर्सिटी के कैंपस में 'वॉल्स ऑफ हीरोज' यानी कि 'शौर्य दीवार' बनाई जाएगी.

Advertisement
  • May 5, 2017 3:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: युवाओं के मन में युद्ध में शहीद हुए सेनाओं के प्रति सम्मान की भावना जगाने के लिए एक अनोखा प्रयास किया जा रहा है. परमवीर चक्र विजेताओं की याद में देश भर के 1000 कॉलेज और यूनिवर्सिटी के कैंपस में ‘वॉल्स ऑफ हीरोज’ यानी कि ‘शौर्य दीवार’ बनाई जाएगी. 

पूर्व राज्यसभा सांसद और भाजपा के नेता तरुण विजय ने इस विचार को दिया था. जिसके अनुसार, देश भर के 1000 कैंपसों में दीवार बनाई जाएगी. इन दीवारों पर सभी परमवीर चक्र विजेताओं की तस्वीरें लगी होंगी, ताकि इससे युवाओं में उनकी यादें ताजा रहे.
 
बता दें कि कैंपस में जो शौर्य दीवार बनाई जाएगी वो 15X20 फीट की दीवार होगी. इसी दीवार पर 21 परमवीर चक्र विजेताओँ की तस्वीरें लगी होंगी. 
 
‘विद्या वीरता अभियान’ को लॉन्च करते समय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जवानों के इन शहादतों को याद करते हुए देश के युवाओं को उनसे जोड़ने का अभियान चलाने के लिए स्कूलों और विश्वविद्यालयों में शौर्य दीवार बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन वीर सपूतों को देख युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना जगेगी और युवा सेना में जाने के लिए प्रोत्साहित होंगे.
 
जावड़ेकर के मुताबिक, सैनिकों का सम्मान नेचुरल होना चाहिए यह किसी आदेश के तहत नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा जो शौर्य दीवार बनेगी उसके लिए सरकार से अनुदान नहीं दी जाएगी. बल्कि उसके लिए टीचर्स और स्टूडेंट्स खुद चंदा इकट्टा करेंगे. उन्हीं पैसों का इस अभियान में उपयोग होगा. 
 
गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तान ने देश के दो जवानों के साथ बर्बरता की है, इस पर प्रकाश जावड़ेकर ने भी दुख जताया और इस कायरतापूर्ण घटना की कड़े शब्दों में निंदा की. 

Tags

Advertisement