Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कभी बहू तो कभी नेता अब इंस्टाग्राम पर इस लुक में नजर आईं स्मृति ईरानी

कभी बहू तो कभी नेता अब इंस्टाग्राम पर इस लुक में नजर आईं स्मृति ईरानी

कपड़ा मंत्री 'स्मृति ईरानी' का ये अनोखा अंदाज आपको काफी पसंद आने वाला है. वैसे तो स्मृती ईरानी के कई रूप हैं कभी बहू तो कभी नेता लेकिन हाल में ही स्मृती का इंस्टाग्राम लुक आपको फिर से 'क्यों कि सास भी कभी बहू थी' की बहू तुलसी की याद दिलाएगा.

Advertisement
  • May 5, 2017 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: कपड़ा मंत्री ‘स्मृति ईरानी’ का ये अनोखा अंदाज आपको काफी पसंद आने वाला है. वैसे तो स्मृती ईरानी के कई रूप हैं कभी बहू तो कभी नेता लेकिन हाल में ही स्मृती का इंस्टाग्राम लुक आपको फिर से ‘क्यों कि सास भी कभी बहू थी’ की बहू तुलसी की याद दिलाएगा. 
 
एक्टिंग से पॉलिटिक्स में आने वाली कपड़ा मंत्री ‘स्मृति ईरानी’ ने गुरुवार को अपना इंस्टाग्राम डेब्यू किया. स्मृति ने ये जानकारी अपने ऑफ़िशियल फ़ेसबुक पेज और ट्विटर के ज़रिये शेयर की.
 
 

@ektaravikapoor Thanks for pestering me to do this Looks like a fun journey ahea #tbt #thosewerethedays

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) on

इंस्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी फोटो से डेब्यू करते हुए स्मृति ने लिखा- ‘गेस कीजिए इंस्टा पर कौन है?’. फ़िलहाल स्मृति का यह अकाउंट वेरीफ़ाई नहीं हुआ है, लेकिन पहले ही दिन उनके 7000 से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हो गए हैं.

 
 

Guess who’s on Insta now #tbt #goodolddays

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) on

अपनी दूसरी इंस्टाग्राम पोस्ट में स्मृति ने एकता कपूर और साक्षी तंवर के साथ एक तस्वीर साझा की. अभी कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस कैटरीना कैफ़ ने भी अपना इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था और बहुत से बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने कटरीना का स्वागत भी किया. अब वहीं सीरियल ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी’ से प्रसिद्ध हुईं स्मृति ईरानी का स्वागत एकता कपूर ने किया है.

एकता ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए पोस्ट किया. एकता ने अपने पोस्ट में लिखा की-‘आइए! मेरी दोस्त का स्वागत करें, उसकी वृद्धि कई लोगो को दंग करती है, लेकिन जो मुझे दंग करती है, वो हैं उसकी मज़बूत जड़ें, आख़िरकार इंस्टाग्राम पर आपका स्वागत है तुलसी!’
 

Tags

Advertisement