नई दिल्ली : गाजियाबाद से अब जल्द ही वह स्कूल बसें हटा दी जाएंगी जिनके पास फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं है. गाजियाबाद के एआरटीओ ने इस बात का दावा किया है.
एआरटीओ विश्वजीत सिंह ने बताया कि गाजियाबाद में कुल 110 स्कूल बसें ऐसी हैं जो अच्छी कंडीशन में नहीं है, यानी 10 साल पुरानी हैं और करीब इतनी ही बसों के पास फिटनेस सर्टिफिकेट भी नहीं है. उन बसों को तुरंत हटाने का आदेश दे दिया गया है.
इंडिया न्यूज़ ने बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के ही सड़कों पर दौड़ रही स्कूल बसों की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. इंडिया न्यूज़ की खबर का असर यह हुआ कि जिन बसों के पास फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं है उन्हें तुरंत हटा दिया जाएगा या फिर जल्द ही उनका एनओसी ले लिया जाएगा.
एनओसी लेने का मतलब यह है कि तमाम जो बसे सही कंडीशन में नहीं हैं उनकी कंडीशन सही कराने के बाद आरटीओ से उनको दोबारा से एनओसी लेकर चलाया जाए. साथ ही आरटीओ ने बताया कि 70 के करीब स्कूल वैन हैं जिन्हें हटाने का आदेश तत्काल दे दिया गया है.
बता दें कि फादर एग्नेल स्कूल की बस में आग लगने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हुए थे और इंडिया न्यूज़ ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. यही नहीं चैनल ने कई बसों का रियलिटी चेक भी किया था जिनमें वह बस सही नहीं पाई गई थी.