पाकिस्तान नालायक देश की तरह बर्ताव करता है, उसके लिए खास रणनीति की जरूरत: रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि के बढ़ते टर्नओवर पर बड़ा राज खोला है. इस साल पतंजलि आयुर्वेद का टर्नओवर 10 हजार करोड़ पार कर गया, जिस पर रामदेव ने बताया कि उत्पादों की वर्ल्ड क्लास क्वालिटी, कम दाम और मुनाफे से 100 फीसदी चैरिटी ही पतंजलि के बढ़ते बिजनेस का राज है.

Advertisement
पाकिस्तान नालायक देश की तरह बर्ताव करता है, उसके लिए खास रणनीति की जरूरत: रामदेव

Admin

  • May 5, 2017 8:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि के बढ़ते टर्नओवर पर बड़ा राज खोला है. इस साल पतंजलि आयुर्वेद का टर्नओवर 10 हजार करोड़ पार कर गया, जिस पर रामदेव ने बताया कि उत्पादों की वर्ल्ड क्लास क्वालिटी, कम दाम और मुनाफे से 100 फीसदी चैरिटी ही पतंजलि के बढ़ते बिजनेस का राज है.
 
बाबा रामदेव ने यह बात इंडिया न्यूज़ को दिए खास इंटरव्यू में कही है. उन्होंने कहा है कि वह पैसा स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि परमार्थ के लिए कमा रहे हैं. उनका मुख्य लक्ष्य उन पैसों से लोगों का कल्याण करना है.
 
पाकिस्तान को बताया धूर्त देश
शहीदों के शव के साथ पाकिस्तान की ओर से की गई बर्बरता पर रामदेव ने कहा कि कब, कहां, किस जगह अटैक करना है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहतर कोई नहीं जानता. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि पीएम मोदी पाकिस्तान को सबक जरूर सिखाएंगे और देश का सिर नहीं झुकने देंगे.’ 
 
रामदेव ने कहा कि पाकिस्तान एक धूर्त, नालायक और नापाक देश की तरह बर्ताव करता है, वह एक बार में मान जाए ऐसा नहीं हो सकता, उसके लिए एक रणनीति बनाने की जरूरत है. रामदेव ने कहा कि भारत को भी इजरायल की जैसी नीति अपनानी होगी. उन्होंने कहा कि इजरायल में अगर किसी एक नागरिक के ऊपर हमला होता है तो उसे पूरे देश के ऊपर हमला माना जाता है, ऐसा ही भारत में भी होना चाहिेए.’
 
रामदेव ने सभी देसी कंपनियों से कहा है कि उन्हें दाम और उत्पाद की क्वालिटी का ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि जिनके लिए वह उत्पाद बना रहे हैं वह अपने ही देश के लोग हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पतंजलि का किसी से कोई मुकाबला नहीं है, पतंजलि आत्मस्पर्धा के रास्ते पर चलने पर ही विश्वास करता है.
 
(वीडियो में देखें पूरा इंटरव्यू)

 

Tags

Advertisement