नई दिल्ली : अब आप लोगों को विमान में चढ़ने से पूर्व बोर्डिंग पास के एक भाग को फाड़ कर रखने की कोई अवश्यकता नहीं होगी, नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बी.सी.ए.एस.) ने कई दशक से चली आ रही इस परंपरा को खत्म करने का निर्णय लिया है.
विमानन सुरक्षा की निगरानी करने वाले बी.सी.ए.एस. ने विमानन कंपनियों से कहा है कि अब उन्हें बोर्डिंग पास का एक हिस्सा अपने पास रखने की जरूरत नहीं होगी। अभी तक विमान में चढ़ने से पहले बोर्डिंग पास का एक हिस्सा विमान उड़ान सहायक अपने पास फाड़कर रख लेते हैं। यह निर्णय सरकार द्वारा हवाईअड्डों पर यात्रियों के प्रवेश और उनके विमान में चढ़ने की प्रक्रिया को आसान बनाने के प्रयासों के तहत किया गया है
गौरतलब है कि अब तक विमान में चढ़ने से पूर्व विमान उड़ान सहायक बोर्डिंग पास के एक हिस्से को अपने पास फाड़कर रख लेते थे. एयरपोर्ट पर यात्रियों के प्रवेश और विमान में चढ़ने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए लिया गया है. बीसीसीएएस ने इस संबंध में विमानन कंपनियों को निर्देश जारी कर दिया है.
बता दें कि इससे पहले एक अप्रैल 2017 से देश के 7 महत्वपूर्ण एयरपोर्ट पर हैंड बैगेज पर सिक्योरिटी टैग नहीं लगाने का फैसला लिया गया था. 7 एयरपोर्ट IGI एयरपोर्ट दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, हैदराबाद, बंगलुरु, कोच्चि जैसे बड़े एयरपोर्ट पर लागू हुआ है.