नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट आज दिल दहला देने वाले निर्भया गैंगरेप मामले में बड़ा फैसला सुनाएगा. कोर्ट आज इस मामले में चार दोषियों को मिली मौत की सजा पर फैसला सुनाएगा. कोर्ट ने अपना फैसला 27 मार्च को सुरक्षित रख लिया था.
निर्भया की मां ने उम्मीद जताई है कि कोर्ट उनके और निर्भया के साथ न्याय करेगा और चारों दोषियों को मिली फांसी की सजा को बरकरार रखेगा. इंडिया न्यूज़ से उन्होंने कहा, ‘मुझे आज के दिन का इंतजार कई दिनों से था. मुझे पूरा विश्वास है कि निर्भया को इंसाफ मिलेगा और कोर्ट चारों दोषियों को फांसी की सजा देगा.’
उन्होंने कहा कि अगर किसी को दो गोली मार दी जाती है तो वह सबको दिखता है कि इन्हें दो गोली लग गई है. भले ही निर्भया की तकलीफ सबने महसूस की, लेकिन कोई देख नहीं सका. उन्होंने कहा, ‘वह तकलीफ या तो निर्भया ने महसूस की या मैंने. इसलिए मैं उम्मीद करती हूं कि निर्भया को कोर्ट इंसाफ देगा और सुप्रीम कोर्ट उन चारों को फांसी देगा.’
निर्भया की मां ने सभी लोगों को उनका साथ देने के लिए शुक्रिया भी कहा. उन्होंने कहा कि सभी लोगों ने मेरा साथ दिया इस लड़ाई में, इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं. निर्भया की मां ने कहा, ‘दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए क्योंकि ऐसा होने पर ही लोगों का सिस्टम और न्यायालय पर विश्वास बना रहेगा.’
बता दें कि इस मामले में दोषी मुकेश, विनय शर्मा, पवन और अक्षय कुमार सिंह को निचली अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी, जिसे हाईकोर्ट ने बरकरार रखा था और अब इस पर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. आज दोपहर 2 बजे कोर्ट फैसला सुनएगा.
इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ मामला दायर किया गया था, जिसमें से एक जो कि मुख्य आरोपी था राम सिंह, उसने तिहाड़ जेल में ही आत्महत्या कर ली थी. वहीं एक नाबालिग को जूवेनाइल कोर्ट ने 3 साल के लिए सुधार गृह भेजा था और वह अपनी तीन साल की सुधार गृह की सजा पूरी करके आजाद हो चुका है.