नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली स्थित लाल किले में एक बार फिर हथियार बरामद हुए हैं. सफाई के दौरान एक मुगलकालीन कुएं से हैंड ग्रेनेड मिलने की खबर सामने आई है. मामला सामने आते ही फौरन राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की टीम पहुंच गई. यह घटना गुरुवार शाम की है.
पुलिस मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक जांच में सामने आया है कि ग्रेनेड काफी पुराना है. बम निरोधी दस्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि यह ग्रेनेड जिंदा है नहीं. फिलहाल अभी तक इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. लाल किले में रात से अब तक जांच जारी है.
आपको बता दें कि लाल किले में इससे पहले 5 फरवरी को सफाई के दौरान हथियार व विस्फोटक बरामद हुए थे. उस दौरान कुएं में पानी होने के कारण एनएसजी की टीम ने तलाशी अभियान में अंडर वाटर कैमरे का सहारा लिया और दो हैंड ग्रेनेड, दो मोर्टार, एक डेटोनेटर तथा कुछ विस्फोट बरामद किए थे. उस समय एनएसजी की टीम ने इस कुएं को सील करने के लिए कहा था.