नई दिल्ली: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अगर आप किसी वजह से ट्रेन में चढ़ते वक्त टिकट नहीं दे पाए हैं तो अब इसके लिए आपको जुर्माना नहीं भरना पड़ेगा.
दरअसल, कई बार ट्रेन ऐसी स्थिति आ जाती है जब ट्रेन छूटने वाली होती हैं और ट्रेन छूटने के डर से बिना टिकट लिए ही ट्रेन में चढ़ जाते हैं और फिर आपको जुर्माना भरना पड़ता है. लेकिन अब इसके लिए रेलवे ने एक उपाय ढूंढ़ निकाला है.
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगर आप जल्दी के चलते ट्रेन में बिना टिकट के चढ़ जाते हैं तो इसके बाद आप ट्रेन में ही सफर के दौरान टिकट खरीद सकते हैं. यह सुविधा रेलवे ने अप्रैल से ही शुरू कर दी गई हैं हालांकि अभी यह सुविधा सुपरफास्ट ट्रेनों में ही लागू की गई है.
खबर के अनुसार जल्द ही लंबी दूरी की अन्य ट्रेनों में भी इस व्यवस्था को लागू किया जा सकता है. इसके लिए आपको सफर के दौरान टी.टी.ई. से संपर्क कर उन्हें बताना होगा कि आपने टिकट नहीं ली है. इसके बाद टी.टी.ई. उस यात्री से तय किराए के साथ 10 रुपए अतिरिक्त शुल्क लेकर हैंड हेल्ड मशीन से टिकट निकालकर उसे दे देगा.