राम मंदिर मुद्दे पर स्वामी की दो टूक, अब नहीं करूंगा मुस्लिमों से अपील

बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने राम मंदिर मुद्दे पर तल्ख टिप्पणी की है.

Advertisement
राम मंदिर मुद्दे पर स्वामी की दो टूक, अब नहीं करूंगा मुस्लिमों से अपील

Admin

  • May 4, 2017 6:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने राम मंदिर मुद्दे पर तल्ख टिप्पणी की है. उन्होंने कहा राम मंदिर वहीं बनेगा और हम कोर्ट में केस जीतेंगे. स्वामी ने कहा कि मंदिर निर्माण को लेकर वो मुस्लिमों से अपील नहीं करेंगे बल्कि उनसे होश में आने को कहेंगे.
 
 
स्वामी ने कहा कि सीएम योगी से जो भी बात हुई है, वो शेयर नहीं करूंगा. हां, राम मंदिर वहीं बनेगा और हम कोर्ट में केस जीतेंगे. मस्जिद तो कहीं भी बन सकती है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाने के लिए मैं अकेला ही काफी हूं. मैं तो अब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर देश के मुस्लिमों से अपील नहीं करूंगा. अब तो मैं उनसे होश में आने की बात कहूंगा.
 
 
स्वामी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर के लिए लड़ना मेरा मूलभूत अधिकार है. मंदिर के लिए मेरी लड़ाई हर तरफ जारी रहेगी.  उन्होंने कहा कि मुस्लिम देशों में भी मस्जिद को भी जरूरत के हिसाब से शिफ्ट कर दिया जाता है. पैगम्बर मोहम्मद साहब से जुड़ी मक्का में बनी मस्जिद को भी तोड़ा गया. मुसलमान चाहें तो कही और मस्जिद मना लें.
 
 
उन्होंने कहा कि दरअसल सुन्नी वक्फ बोर्ड मस्जिद के लिए नहीं, केवल प्रापर्टी के लिए केस लड़ रहा है. वहीं हम लोग प्रापर्टी को लेकर नहीं राम मंदिर के निर्माण के लिए लड़ रहे हैं  और कोर्ट में दायर मेरी प‍िटीशन पर फैसला भी होने वाला है.

Tags

Advertisement