लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सभी नए विधायकों को संबोधित करते हुए काम करने का अचूक मंत्र दिया. योगी ने कहा कि जनता मार्गदर्शक और विधायक सेवक होता है, विधायक झूठे आश्वासन न दें, न बोलना भी सीखें, आपके CM तो गायों से भी बात करते हैं.
योगी ने सभी विधायकों से बिना किसी दबाव और बिना किसी हिचक के काम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि पहले साल भर में सिर्फ 20-30 दिन विधानसभा सत्र चलता था, अब कम से कम 90 दिन चलना चाहिए. सीएम योगी ने कहा कि जनप्रतिनिधि के दायित्व को निभाना जरूरी है, जहां कहीं भी संभावना होती है वहां विधायकों और सासंदों पर उंगलियां उठाई जाती है, इसलिए ऐसा कोई भी काम न किया जाए कि को आप पर उंगली उठाए.
यूपी सीएम ने कहा, ‘हमें यूपी की विधानसभा के लिए एक अच्छा उदाहरण बनना है. यहां पर कई दिनों से काम रुका हुआ है और हमें सभा को 90 दिनों तक चलाना है. ऐसा होना बहुत जरूरी है.’ अच्छे भाषण देने ही नहीं सुनने भी चाहिए, जीवन में सबकुछ होना चाहिए, सिनेमा भी देखना चाहिए. साथ की साथ जनता का काम करना भी चाहिए, जिसके लिए हम चुने गए हैं.
योगी सरकार का लक्ष्य 2019 का लोकसभा चुनाव है और वह उसमें बेहतर प्रदर्शन करना चाहती है. जनता तक अपनी उपलब्धियों और वादों को पूरा करने को गिनाना भी शुरू किया जा रहा है. इस दौरान योगी सरकार 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखेगी. इसमें संकल्प पत्र में किए गए वादों को कहां तक पूरा किया गया इसका लेखा-जोखा होगा. इसके बाद सरकार छह महीने और फिर एक साल के काम का रिपोर्ट कार्ड जनता को देगी.