Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पैसेंजर की शिकायत पर इंडिगो एयरलाइंस ने ऐसा जवाब दिया कि आप पेट पकड़ कर हसेंगे

पैसेंजर की शिकायत पर इंडिगो एयरलाइंस ने ऐसा जवाब दिया कि आप पेट पकड़ कर हसेंगे

इंडियो एयरलाइंस में यात्रा कर रहे एक शख्स के साथ बड़ा ही अजीब वाक्या हुआ. रौशन अग्रवाल नाम के इस व्यक्ति को कोलकाता जाना था लेकिन एयरलाइंस ने उनका सामान हैदराबाद भेज दिया. आप कहेंगे ये तो आम बात है, कई बार हवाई यात्रा के दौरान ऐसा होता है कि लगेज मिसिंग हो जाता है या कहीं और चला जाता है. ये तो आम बात है.

Advertisement
  • May 4, 2017 11:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडियो एयरलाइंस में यात्रा कर रहे एक शख्स के साथ बड़ा ही अजीब वाक्या हुआ. रौशन अग्रवाल नाम के इस व्यक्ति को कोलकाता जाना था लेकिन एयरलाइंस ने उनका सामान हैदराबाद भेज दिया. आप कहेंगे ये तो आम बात है, कई बार हवाई यात्रा के दौरान ऐसा होता है कि लगेज मिसिंग हो जाता है या कहीं और चला जाता है.
ये तो आम बात है.
 
लेकिन इस आम बात में कुछ खास छुपा हुआ है. दरअसल रौशन ने ट्विटर पर इंडियो एयरलाइंस को टैग कर तंज कसते हुए लिखा- मेरे बैगेज को हैदराबाद भेजने का शुक्रिया जबकि मैं कोलकाता जा रहा था. उम्दा सर्विस..
इस व्यंग्य के जवाब में इंडिगो ने उन्हें टैग करते हुए लिखा, ‘ग्लैड टू हियर दैट कीप फ्लाइंग’
 
यानी आपकी बात सुनकर बहुत खुशी हुई, हमारे साथ उड़ान भरते रहिए. इंडिगो से मिली इस प्रतिक्रिया पर रौशन ने फिर लिखा- हाउ डंब कैन यू बी? यानी आप इतने मूर्ख कैसे हो सकते हो?

Tags

Advertisement