Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बचपन में जिस स्कूल में पढ़े थे ‘बापू’ अब वहां लग जाएगा ताला, बनेगा म्यूजियम

बचपन में जिस स्कूल में पढ़े थे ‘बापू’ अब वहां लग जाएगा ताला, बनेगा म्यूजियम

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जिस स्कूल से पढ़े थे उससे बंद कर दिया गया है, उन्होंने राजकोट के जिस अल्फ्रेड हाई स्कूल से पढ़ाई की थी. इस स्कूल में पढ़ाई कर रहे 150 छात्रों को लीविंग सर्टिफिकेट दे दिए गए हैं.

Advertisement
  • May 4, 2017 9:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
राजकोट : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जिस स्कूल से पढ़े थे उससे बंद कर दिया गया है, उन्होंने राजकोट के जिस अल्फ्रेड हाई स्कूल से पढ़ाई की थी. इस स्कूल में पढ़ाई कर रहे 150 छात्रों को लीविंग सर्टिफिकेट दे दिए गए हैं. राज्य सरकार ने इस स्कूल को म्यूजियम में बदलने का फैसला लिया है, गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने पिछले साल एक नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की सूचना दी थी.
 
2016 में जारी किए गए नोटिफिकेशन में इस बात की सूचना दी गई थी कि इस स्कूल को महात्मा गांधी के नाम पर म्यूजिसम में बदल दिया जाएगा. बता दें कि ऐसा करने में 12 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. बच्चों को करनसिंझी हाई स्कूल में शिफ्ट किया जाएगा. 
 
गौरतलब है कि सन् 1880 से 1887 में महात्मा गांधी जी ने प्राथमिक शिक्षा ली थी. यह स्कूल क्षेत्र का पहला इंग्लिश स्कूल था और मूल रूप से इसका नाम राजकोट इंग्लिश स्कूल था.
 
इस स्कूल को 17 अक्टूबर 1853 में स्थापित किया गया था. 1868 से इसे राजकोट हाई स्‍कूल के नाम से जाना जाने लगा और फिर 1907 में एलफ्रेड हाई स्‍कूल के नाम से. 1947 में आजादी मिलने के बाद इसका नाम ‘मोहनदास गांधी हाईस्‍कूल’ कर दिया गया. बता दें कि गांधी जी ने 1887 में 18 साल की उम्र में इस स्‍कूल से ग्रेजुएट किया था.
 

Tags

Advertisement