आनंद : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में शहीद हुए दो जवानों के शव के साथ हुई बर्बरता से भारत की जनता में इस वक्त काफी रोष है. देश में कई जगह लोग पाकिस्तान की इस हरकत का विरोध कर रहे हैं. कहीं लोग पाकिस्तान के खिलाफ सड़कों में नारे लगा रहे हैं तो कहीं पुतले फुंके जा रहे हैं.
इन सबके बीच गुजरात में लोगों ने बेहद ही अनोखे तरीके से पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. गुजरात के आनंद में युवाओं ने सड़क पर पाकिस्तान का झंडा पेंट कर दिया था, ताकि वहां से गुजरने वाले सारे वाहन झंडे के ऊपर से गुजर कर जाएं और पाकिस्तान का अपमान हो सके.
हालांकि पाकिस्तान के राष्ट्र ध्वज के अपमान का मामला जब पुलिस के सामने आया तब तुरंत ही इस पर सफेद रंग लगा दिया गया और युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई.
बता दें कि पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए सोमवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले की कृष्णा घाटी में फायरिंग कर दी थी, जिसमें नायब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ के हवलदार प्रेम सागर हमले में शहीद हो गए थे. इतना ही नहीं पाकिस्तान ने शहीदों के शव के साथ बर्बरता भी की थी.