नई दिल्ली : बाबा रामदेव ने ब्रांड पतंजलि पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने उत्तराधिकारी के बारे में बड़ा ऐलान किया है. रामदेव ने कहा है कि पतंजलि का उत्तराधिकारी कोई व्यापारी नहीं बल्कि कोई संन्यासी ही होगा.
बाबा रामदेव ने कॉन्फ्रेंस में शहीदों के बच्चों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वह जल्द ही शहीदों के बच्चों के लिए स्कूल खोलेने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘इस साल तक शहीदों के बच्चों के लिए पतंजलि आवासीय सैनिक स्कूल खोल दिया जाएगा. यहां बच्चों को मुफ्त में अच्छी शिक्षा दी जाएगी. यह स्कूल दिल्ली एनसीआर के आसपास ही होगा.’
बाबा रामदेव ने कहा कि उनका उद्देश्य पैसा कमाना नहीं है, वह लोगों को अच्छी चीजें देना चाहते हैं. उन्होंने कहा है कि अगले 1 से 2 साल में पतंजलि देश का सबसे बड़ा स्वदेशी ब्रांड बन जाएगा.
उन्होंने ऐलान किया है कि इस साल से पतंजलि में हर तरीके के मसाले भी मिलने शुरू हो जाएंगे. बाबा रामदेव ने बताया कि पतंजलि का टर्नओवर 10,561 करोड़ पहुंच चुका है.
उन्होंने बताया कि देसी घी का टर्नओवर 1467 करोड़ है, केशकांति का टर्नओवर 825 करोड़ है, आटे का कारोबार 740 करोड़ है, एलोवेरा जैल का कारोबार 155 करोड़ है, कच्ची घानी सरसों के तेल का टर्नओवर 522 करोड़ है, दंतकांति का टर्नओवर 940 करोड़ है. साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा है कि पतंजलि के कारोबार से हुई कमाई का 100 फीसदी चैरिटी के लिए जाता है.
केवल पांच औषधियों में गौमूत्र
रामदेव ने कहा कि पतंजलि की केवल पांच औषधियों में ही गौमूत्र है. मुस्लिमों में अफवाह फैलाई गई है. उन्होंने कहा कि गौमूत्र का उत्पाद छुपाकर नहीं बेचते, आंवले के उत्पादों को लेकर भी सबको गुमराह किया गया.