Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • देश का सबसे स्वच्छ शहर बना इंदौर, सबसे गंदा यूपी का गौंडा

देश का सबसे स्वच्छ शहर बना इंदौर, सबसे गंदा यूपी का गौंडा

: देश के सबसे स्वच्छ शहरों के नामों की घोषणा हो चुकी है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू ने आज देश के टॉप-10 स्वच्छ शहरों की घोषणा की. रैंकिंग के हिसाब से सबसे पहला नाम इंदौर का है जिसे देश का सबसे स्वच्छ शहर माना गया है.

Advertisement
  • May 4, 2017 7:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: देश के सबसे स्वच्छ शहरों के नामों की घोषणा हो चुकी है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू ने आज देश के टॉप-10 स्वच्छ शहरों की घोषणा की. रैंकिंग के हिसाब से सबसे पहला नाम इंदौर का है जिसे देश का सबसे स्वच्छ शहर माना गया है. 
 
सफाई के मामले में दूसरा स्थान भी मध्य प्रदेश को मिला है. एमपी की राजधानी भोपाल को सफाई के लिहाज से दूसरा सबसे साफ शहर माना गया है. तीसरे नंबर पर विशाखापट्नम है वहीं गुजरात के शहर सूरत को चौथा स्थान मिला है.
 
इस लिस्ट में मैसूर को पांचवा स्थान मिला है जबकि तिरुचिरापल्ली को छठा स्थान हासिल हुआ है. नई दिल्ली नगर निगम को सफाई के मामले में सातवां स्थान हासिल हुआ है वहीं नवी मुंबई आठवें स्थान पर है. तिरुपति को इस कड़ी में नौवा स्थान मिला है जबकि आखिर में दसवें पायदान पर गुजरात का शहर वडोदा है. इस लिस्ट में आखिरी पायदान पर यूपी के गौंडा शहर को रखा गया है. 
 
शहरी विकास मंत्रालय की ओर से इस साल देश के पांच सौ शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाना था लेकिन कुल 436 शहरों की ही रैंकिंग हो पाई लिहाजा ये लिस्ट 436 शहरों में किए गए सर्वेक्षणों के लिहाज से बनाए गए. 

Tags

Advertisement