Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • छत्तीसगढ़ : सुकमा हमले के बाद नक्सलियों की धड़पकड़ तेज, चार संदिग्ध गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ : सुकमा हमले के बाद नक्सलियों की धड़पकड़ तेज, चार संदिग्ध गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के दक्षिण पूर्व के सुकमा जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्र है,केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और राज्य पुलिस ने एक साथ मिलकर सुकमा जिले में छापेमारी की जिस दौरान उन्होंने पिछले महीने हुए अटैक में शामिल चार संदिग्ध नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
  • May 4, 2017 6:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के दक्षिण पूर्व के सुकमा जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्र है,केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और राज्य पुलिस ने एक साथ मिलकर सुकमा जिले में छापेमारी की जिस दौरान उन्होंने पिछले महीने हुए अटैक में शामिल चार संदिग्ध नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है.
 
गौरतलब है कि पिछले महीने 24 अप्रैल को नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया था, पुलिस ने सुकमा, चिकपाल और फूलबागरी से नक्सलियों से पकड़ा है. इस दल में 18 वर्षीय हंगा मदकामी, 17 साल की नाबालिग हिडमा कुरमी, 42 वर्षीय पुर्जा और आयाती को गिरफ्तार किया है. 
 
सुकमा जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संयुक्त दल ने 18 वर्षीय हंगा मदकामी, 17 साल की हिडमा कुरमी, 42 वर्षीय पुर्जा और आयाती को गिरफ्तार किया है. उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि पकड़े गए सभी नक्सली 74वीं बटालियन के सदस्य हैं, जिन्होंने 24 अप्रैल को हमले की वारदात को अंजाम दिया था.
 
बता दें की 24 अप्रैल को हुए इस नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद और 7 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इतना ही नहीं, नक्सली जवानों से हथियार पर भी लूट कर फरार हो गए थे. CRPF जवान सुबह 8.30 बजे अपने कैंप दुर्गपाल से रोड ओपनिंग पार्टी के तौर पर निकले. दुर्गपाल से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर चिंतागुफा के पास से वह दो हिस्सों में बंट गए. जवानों के दोनों दस्ते करीब 500 मीटर ही आगे बढ़े थे कि नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया. 

Tags

Advertisement