Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू, सुरक्षाबलों ने शोपियां में 20 गांव घेरे

जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू, सुरक्षाबलों ने शोपियां में 20 गांव घेरे

जम्मू कश्मीर में बढ़ती हुई आतंकी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए आतंकियों के खिलाफ बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के करीब 20 गांवों की घेराबंदी कर दी है.

Advertisement
  • May 4, 2017 5:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
शोपियां : जम्मू कश्मीर में बढ़ती हुई आतंकी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए आतंकियों के खिलाफ बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के करीब 20 गांवों की घेराबंदी कर दी है. 
 
यह सर्च ऑपरेशन पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ती हुई आतंकी गतिविधियों को ध्यान में रकखर शुरू किया गया है. शोपियां में मंगलवार की रात को कुछ आतंकियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला करके उनसे 5 राइफल्स छीन लिए थे. आतंकियों ने जिला अदालत परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर उनके हथियार लूट लिए थे.
 
वहीं पुलवामा जिले के इलाकाई देहाती बैंक से बुधवार को आतंकियों ने पांच लाख रुपए लूट लिए थे. आतंकियों ने बुधवार को पुलवामा जिले में दो घंटे के अंदर दो बैंकों को निशाना बनाया था. पहली घटना दोपहर 1.50 बजे हुई थी तो वहीं दूसरी घटना शाम 4 बजे काकापोरा इलाके में हुई थी.
 
पिछले 3 दिन के भीतर यह बैंक लूट की तीसरी घटना थी. वहीं कुलगाम में जम्मू-कश्मीर बैंक लूट के मास्टरमाइंड की तस्वीर जारी कर दी गई थी, जम्मू पुलिस ने 5 लाख का इनाम घोषित किया था. 
 
बता दें कि मंगलवार को भी आतंकवादियों ने कैश वैन पर एक हमला किया था. इस हमले में पांच पुलिस कॉन्सेटबल और दो बैंक के गार्ड की मौत हो गई थी.

 

Tags

Advertisement