Advertisement

क्या बाबा रामदेव ने ढूंढ ली ‘संजीवनी बूटी’ ?

क्या बाबा रामदेव की बूटी से इंसान हमेशा जवान रहेगा ? क्या बाबा के प्रयोगशाला में बन रही है कैंसर की सस्ती दवा ? स्वामी रामदेव का दावा है कि योग-क्रांति के बाद हिंदुस्तान में आयुर्वेद क्रांति होने वाली है. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है.

Advertisement
  • May 3, 2017 6:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: क्या बाबा रामदेव की बूटी से इंसान हमेशा जवान रहेगा ? क्या बाबा के प्रयोगशाला में बन रही है कैंसर की सस्ती दवा ? स्वामी रामदेव का दावा है कि योग-क्रांति के बाद हिंदुस्तान में आयुर्वेद क्रांति होने वाली है. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है.

आज हम आपको देश की सबसे बड़ी और हाईटेक प्रयोगशाला दिखाएंगे. और बाबा रामदेव आपको हर बीमारी से जुड़ी नई रिसर्च के बारे में बताएंगे.देखिए यही है वो प्रयोगशाला जिसे स्वामी रामदेव, पीएम मोदी को दिखा रहे हैं.

बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री को 10 एकड़ में फैले पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट का कोना-कोना दिखाया. इसके बाद पीएम मोदी ने इस अनूठे आयुर्वेदिक रिसर्च सेंटर का उद्धाटन किया. 200 करोड़ की लागत से बने पतंजलि रिसर्च सेंटर में जड़ी-बूटियों पर हाईटेक मशीनों के जरिए रिसर्च किया जाएगा .

इंडिया न्यूज़ आज आपको इस संजीवनी बूटी बनाने वाले प्रयोगशाला का कोना-कोना दिखाएगा. साथ ही आपको रामदेव की संजीवनी गुफा में भी ले चलेंगे. पतंजलि रिसर्च सेंटर में 200 साइंटिस्ट हैं. जो हाइटेक मशीनों से जड़ी-बूटियों से जुड़ी रिसर्च करेंगे. दावा किया जा रहा है कि इस प्रयोगशाला में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी की भी सस्ती दवा तैयार होगी .

Tags

Advertisement