Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कश्मीर के पुलवामा में 2 घंटे के अंदर आतंकियों ने लूटीं 2 बैंक

कश्मीर के पुलवामा में 2 घंटे के अंदर आतंकियों ने लूटीं 2 बैंक

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में दो घंटे के अंदर दो बैंकों को निशाना बनाया गया है. पहली घटना दोपहर करीब 1.50 पर हुई, जहां आतंकियों ने कश्मीर के पुलवामा जिले के इलाकाई देहाती बैंक से पांच लाख रुपए लूट लिए. वहीं दूसरी घटना शाम 4 बजे काकापोरा इलाके में भी आतंकियों ने बैंक लूट को अंजाम दिया.

Advertisement
  • May 3, 2017 3:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पुलवामा: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में दो घंटे के अंदर दो बैंकों को निशाना बनाया गया है. पहली घटना दोपहर करीब 1.50 पर हुई, जहां आतंकियों ने कश्मीर के पुलवामा जिले के इलाकाई देहाती बैंक से पांच लाख रुपए लूट लिए. वहीं दूसरी घटना शाम 4 बजे काकापोरा इलाके में भी आतंकियों ने बैंक लूट को अंजाम दिया. यहां आतंकियों ने J&K बैंक में लूटपाट की. हालांकि आतंकी कितनी रकम ले गए इसका पता नहीं चल पाया है.
 
पिछले 3 दिन के भीतर यह बैंक लूट की तीसरी घटना है. इस बीच, कुलगाम में जम्मू-कश्मीर बैंक लूट के मास्टरमाइंड की तस्वीर जारी की गई है. इस पर जम्मू पुलिस ने 5 लाख का इनाम घोषित किया है. पुलिस और अर्धसैनिकबलों ने बैंक लूट में लिप्त आतंकियों को पकडऩे के लिए पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान छेड़ रखा है.
 
वहीं शोपियां में जिला कोर्ट परिसर में आतंकियों ने पुलिस गार्ड्स पर हमला करके उनसे 5 राइफलें छीन लीं और फरार हो गए. आतंकियों ने मंगलवार रात 9 बजे कोर्ट परिसर में बने गार्डरूम पर हमला किया और वहां तैनात पुलिस वालों से 5 सेल्फ-लोडिंग राइफलें छीनकर फरार हो गए. जिन पुलिस वालों की राइफलें छीनी गईं, उन्हें निलंबित कर दिया गया है. आरोप है कि जब आतंकी इनसे राइफलें छीन रहे थे तो इन लोगों ने प्रतिरोध नहीं किया था.
 
बता दें कि मंगलवार को भी आतंकवादियों ने कैश वैन पर एक हमला किया था. इस हमले में पांच पुलिस कॉन्सेटबल और दो बैंक के गार्ड की मौत हो गई थी. घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि मैं ये पूछना चाहती हूं कि आखिर बैंक लूटकर और जवानों की हत्या कर ये क्या हासिल करना चाहते हैं? साथ ही जम्मू-कश्मीर के युवाओं से अपील करना चाहती हूं कि राज्य में शांति बहाल करने के लिए हमारी मदद करेंगे. इसी में हस सब का भविष्य है.

Tags

Advertisement