काठमांडू: नेपाल में बुधवार को मानव खोपड़ी की तस्करी के आरोप में एक भारतीय को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि 66 वर्षीय भारतीय को 15 मानव खोपड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार शख्स की पहचान भागीरथ सिंह के रूप में हुई है. यह पश्चिम बंगाल के खोरीबारी का रहने वाला है. इसे सीमा पार तस्करी के लिए अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक हजार रुपया दिया जाता था.
एसपी सैलेश थापा ने संभावना जताई कि इन मानव खोपड़ियों की तस्करी रीति रिवाज और तांत्रिक गतिविधियों से जुड़े कामों में होता होगा. आरोपी भागीरथ को पुलिस ने झापा जिले में ककरभिट्टा के पास सुरक्षा जांच के दौरान गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ पब्लिक ऑफेंस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा. क्योंकि नेपाल का कानून मानव शरीर के अंगों के कब्जे को अपराध के रूप में रेखांकित नहीं करता है.
बता दें कि नेपाली और भारतीय नागरिक असम, मेघालय और मिजोरम की सीमा से मानव खोपड़ी की तस्करी अक्सर करते रहते हैं.