हरिद्वार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ मंदिर के दर्शन करने के बाद आज दोपहर को हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेदिक रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया. इस मौके पर रामदेव ने पीएम मोदी को देश के लिए वरदान बताया.
बाबा रामदेव ने पीएम मोदी को राष्ट्रऋषि के रूप में सम्मानित किया और देश के लिए वरदान जैसा बताया. उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी देश के लिए वरदान हैं. उनके नेतृत्व में देश बदल रहा है. पीएम मोदी ने देश का गौरव बढ़ाया है, उनके नेतृत्व में परिवर्तन हुआ है.’
बाबा रामदेव की ओर से राष्ट्रऋषि का सम्मान मिलने पर पीएम मोदी ने कहा कि इस सम्मान ने उनकी जिम्मेदारी और बढ़ा दी है. पीएम मोदी ने कहा, ‘राष्ट्रऋषि का सम्मान देकर बाबा रामदेव ने मेरी जिम्मेदारी बढ़ा दी है. सम्मान मिलने से उम्मीदें बढ़ जाती हैं, सम्मान मिलने का मतलब अपेक्षाओं को पूरा करना है.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे देश के लोगों में पूरा भरोसा है, वे मेरी ऊर्जा का स्त्रोत हैं. योग एक ऐसा विज्ञान है जो आत्मा की चेतना के लिए जरूरी है, बाबा रामदेव ने योग को आंदोलन बना दिया और दुनिया में योग के प्रति जिज्ञासा पैदा की. पतंजलि रिसर्च सेंटर दुनिया के किसी भी आधुनिक रिसर्च सेंटर को टक्कर दे सकता है.’
पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि किसी को भी फांसी पर लटकने की जरूरत नहीं है, केवल गंदगी न फैलाने का संकल्प लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘कोई बड़ा संक्लप लेने की जरूरत नहीं है, फांसी पर लटकने की जरूरत नहीं है, सीमा पर जाकर जवानों की तरह मर-मिटने की भी जरूरत नहीं है, बस सभी देशवासी एक संकल्प लें कि गंदगी नहीं फैलाएंगे.’