केदारनाथ मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, किया रुद्राभिषेक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ मंदिर में भगवान केदारनाथ के दर्शन किए और रुद्राभिषेक किया. थोड़ी देर बाद मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. इससे पहले आज सुबह पूजा अर्चना और वैदिक मंत्रोचारण के साथ केदारनाथ मंदिर के कपाट सुबह 8.50 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए.

Advertisement
केदारनाथ मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, किया रुद्राभिषेक

Admin

  • May 3, 2017 4:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
केदारनाथ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ मंदिर में भगवान केदारनाथ के दर्शन किए और रुद्राभिषेक किया. थोड़ी देर बाद मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. इससे पहले आज सुबह पूजा अर्चना और वैदिक मंत्रोचारण के साथ केदारनाथ मंदिर के कपाट सुबह 8.50 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए.
 
प्रधानमंत्री रहते हुए केदारनाथ जाने वाले नरेंद्र मोदी देश के तीसरे पीएम हैं. इससे पहले इंदिरा गांधी और वीपी सिंह पीएम के तौर पर यहां आ चुके हैं. पीएम मोदी के बाद इसी सप्‍ताह राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी उत्‍तरांड आ रहे हैं. प्रणब मुखर्जी केदारनाथ के अलावा बद्रीनाथ भी जाएंगे.  
 
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जौलीग्रांट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, राज्यपाल केके पॉल सहित कई केंद्रीय मंत्री, विधायक व सांसदों ने पीएम का स्वागत किया. जिलसके कुछ देर बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी. करीब नौ बजे वह केदारनाथ पहुंचे.
 
इससे पहले वैदिक मंत्रोच्चारण और पौराणिक रीति-रिवाजों के साथ मंदिर के कपाट बुधवार सुबह 8.50 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. प्रधानमंत्री के आगमन के तहत सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. केदारनाथ को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. यहां पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के 450 जवान तैनात किए गए हैं.

Tags

Advertisement