Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • तेजी से वायरल हो रहा है नक्सलियों की अदालत का ये Video, डोभाल ने की बैठक

तेजी से वायरल हो रहा है नक्सलियों की अदालत का ये Video, डोभाल ने की बैठक

छत्तीसगढ़ के सुकमा में हमले के बाद सोशल मीडिया में नक्सलियों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नक्सली एक शख्स को पेड़ पर टांगकर उसकी पिटाई कर रहे हैं. ये नक्सलियों के काले साम्राज्य का सबसे खौफनाक वीडियो है.

Advertisement
  • May 2, 2017 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा में हमले के बाद सोशल मीडिया में नक्सलियों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नक्सली एक शख्स को पेड़ पर टांगकर उसकी पिटाई कर रहे हैं. ये नक्सलियों के काले साम्राज्य का सबसे खौफनाक वीडियो है.
 
 
क्या है वीडियो में ?
इस वीडियो में एक शख्स को पेड़ पर रस्सी के सहारे बांधकर लटकाया जा रहा है, फिर इसकी आंखों पर पट्टी बंधी. मुंह पर कपड़ा लगा है और चारों ओर से नक्सली इसे घेरे खड़े हैं. पेड़ पर टांगने के बाद नक्सलियों की अदालत लगती है. काले कानून के तहत इसे सजा सुनाई जाती है और फिर ताबड़तोड़ डंडे बरसने लगते हैं. पास में ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद हैं लेकिन नक्सलियों के आगे किसी में ये हिम्मत नहीं होती कि वो उनका विरोध कर सके.
 
ये वीडियो छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के किसी अंदरूनी इलाके का है. बताया जा रहा है कि जिस शख्स की पिटाई की जा रही है. उस पर नक्सलियों को पुलिस की मुखबिरी करने का शक था. सैंकड़ों डंडे बरसाने के बाद नक्सली इस शख्स को पेड़ से नीचे उतारते हैं. चेहरे से कपड़ा हटाया जाता है लेकिन इतने से ही नक्सलिय़ों की दिल नहीं भराता.
 
नीचे उतारने के बाद भी इस शख्स पर कुछ और नक्सली डंडे से पिटाई करते हैं. लात और घूसे मारते हैं. पिटाई से जब ये शख्स बेसुध हो जाता है तो नक्सली ग्रमीणों से पुलिस की मुखबिरी नहीं करने की चेतावनी देते हैं और फिर सभा समाप्ति की घोषणा कर दी जाती है.
 
 
नक्सलियों के खिलाफ ‘आखिरी’ जंग
सुकमा में 25 जवानों के शहीद होने की घटना के बाद केन्द्र सरकार अब नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है. इसके लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. अजीत डोभाल ने नक्सलियों के खिलाफ रणनीति पर चर्चा करने के लिए आज एक अहम बैठक की. रायपुर पुलिस मुख्यालय में चली इस बैठक में डोभाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. इस मीटिंग को बेहद गोपनीय रखा गया था. बैठक में बस्तर सेक्शन के सभी डीएम और एसपी शामिल हुए. बैठक को लेकर किसी भी अधिकारी को कुछ भी बोलने से मना किया गया है.
 
 
वीरप्पन को मारने वाला अफसर लेगा बदला !
बताया जा रहा है कि नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाने के लिए  छत्तीसगढ़ सरकार के आंतरिक सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार भी एक बड़ी रणनीति पर काम कर रहे हैं. रिटायर्ड IPS विजय कुमार वही अधिकारी हैं, जिनके नेतृत्व में चंदन तस्कर वीरप्पन को मार गिराया गया था. सुकमा हमले के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने विजय कुमार को आंतरिक सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है.
 
 
अंदर की बात
अंदर की बात ये है कि सुकमा में नक्सली हमले के बाद सरकार नक्सलियों के खिलाफ बड़े अभियान की तैयारी में है. चूंकि नक्सली ग्रामीणों को ही ढाल बनाकर इस्तेमाल करते रहे हैं और इसके लिए जरूरी है कि गांव वालों में नक्सलियों का खौफ बना रहे, इसीलिए नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर गांव वालों को पीटना शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि ये वीडियो भी नक्सलियों ने प्रोपेगंडा के तौर पर खुद ही जारी किया है, ताकि उनकी दहशत कायम रहे.

Tags

Advertisement