Advertisement

मिनटों में जलकर कबाड़ हो गई लाखों की मर्सिडीज कार

नोएडा: दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले डीएनडी फ्लाइओवर पर आज एक कार देखते ही देखते आग की गिरफ्त में चली गई. डीएनडी फ्लाइओवर पार कर रही मर्सिडीज कार में अचानक ही आग लग गई और देखते ही देखते पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई.   मामला मंगलवार दोपहर का है जब डीएनडी फ्लाइओवर पार […]

Advertisement
  • May 2, 2017 5:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नोएडा: दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले डीएनडी फ्लाइओवर पर आज एक कार देखते ही देखते आग की गिरफ्त में चली गई. डीएनडी फ्लाइओवर पार कर रही मर्सिडीज कार में अचानक ही आग लग गई और देखते ही देखते पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई.
 
मामला मंगलवार दोपहर का है जब डीएनडी फ्लाइओवर पार कर रही लाल रंग की मर्सिडीज कार में आग लग गई, कार में से पहले धीरे धीरे धूआं निकलना शुरू हुआ और फिर देखते ही देखते कार पूरी तरह जल गई. कार का नंबर डीएल 1 सीडब्ल्यू 4987 है. 
 
कार के जलने की सूचना पाकर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और तब जाकर कार की आग बुझाई जा सकी. इस दौरान डीएनडी फ्लाइओवर पर लंबा जाम लग गया. कार में आग कैसे लगी और उस वक्त कितने लोग कार में सवार थे इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. 

Tags

Advertisement