Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर कसा तंज, कहा- सॉरी सर, पुराने पैंतरे नहीं चलेंगे!

कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर कसा तंज, कहा- सॉरी सर, पुराने पैंतरे नहीं चलेंगे!

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह के आरोपों से आहत कुमार विश्वास आज रो पड़े. मीडिया के सामने वो जब अपनी बात रखने आए तो भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए. कुमार विश्वास ने ये भी कहा कि अगर अमानतुल्लाह ने ये बातें अरविंद केजरीवाल या मनीष सिसोदिया के लिए कही होतीं तो उन्हें फौरन पार्टी से बाहर निकाल दिया जाता.

Advertisement
  • May 2, 2017 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह के आरोपों से आहत कुमार विश्वास आज रो पड़े. मीडिया के सामने वो जब अपनी बात रखने आए तो भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए. कुमार विश्वास ने ये भी कहा कि अगर अमानतुल्लाह ने ये बातें अरविंद केजरीवाल या मनीष सिसोदिया के लिए कही होतीं तो उन्हें फौरन पार्टी से बाहर निकाल दिया जाता.
 
 
कुमार विश्वास ने एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है कि सॉरी सर, पुराने पैंतरे नहीं चलेंगे…सत्यमेव जयते… माना जा रहा है कि उनका ये ट्वीट अरविंद केजरीवाल पर तंज है.

 
‘आज रात लूंगा फैसला’
मीडिया से बातचीत के दौरान कुमार विश्वास ने कहा कि वो किसी और पार्टी में नहीं जाएंगे लेकिन राजनीतिक जीवन में आगे क्या करेंगे, इस पर आज रात वो फैसला ले लेंगे. कुमार विश्वास पर आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने आरोप लगाया था कि वो पार्टी में बीजेपी के एजेंट हैं. 
 
सोमवार को आम आदमी पार्टी की सर्वोच्च निकाय पॉलिटिकल एडवाइजरी कमिटी यानी पीएसी की बैठक में कुमार विश्वास नहीं पहुंचे थे जबकि अमानतुल्लाह खान पहुंचे थे और बीच मीटिंग में पीएसी से अपना इस्तीफा देकर निकल गए थे.
 
कुमार विश्वास खान के बयान से काफी मर्माहत दिखे और बोले कि अमानतुल्लाह बस मुखौटा हैं और उनकी जुबान से बयान कोई और दिलवा रहा है. विश्वास ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि अमानतुल्ला को पार्टी से निकाला जाएगा लेकिन ऐसी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
 
 
बता दें कि अमानतुल्लाह ने सोमवार को कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वास के बीजेपी-आरएसएस और अजीत डोभाल के इशारे पर काम कर रहे हैं. बाकायदा वो प्लांटेड हैं. आज मैं अरविंद जी कह रहा हूं वो नहीं मान रहे, लेकिन कल उनको खुद पता चल जाएगा कि उनको RSS और बीजेपी ने प्लांट किया है. इसके बाद से ही आम आदमी पार्टी में घमासान तेज हो गई.

Tags

Advertisement